रेणु अग्रवाल,धार। आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर नलछा थाने में अर्धनग्न अवस्था में बैठे एक युवक की फोटो वायरल हो रही है. नलछा पुलिस पर कुर्सी से बंधे इस युवक की पिटाई करने का आरोप है. उसकी पत्नी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया. बताया जा रहा है कि पुलिस इस युवक को स्थाई वारंटी पकड़ने के अभियान के तहत इसे बगड़ी के पास आली से पकड़कर लाई थी. इस प्रकरण में नालछा पुलिस पर आरोप है कि इस युवक को कुर्सी से बांधकर पिटाई की गई. उसकी पत्नी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया. आरोप यह भी है कि थाने में सभी पुलिसकर्मी नशे में थे. जिस युवक को पुलिस पकड़कर लाई है, वह वारंटी ही नहीं था.  

मप्र व्यापमं घोटाला: वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2012 में 2 अभ्यर्थी सहित 3 आरोपी दोषी करार, आज ही होगा सजा का ऐलान

निर्दोष युवक को पकड़ लाई पुलिस

दरअसल मामला यह है कि पुलिस संजय नामक युवक को पकड़ने के लिए पहुंची थी, लेकिन उस संजय नामक युवक की जगह सुनील उर्फ संजू को पकड़कर ले आई. उसके साथ ही पुलिस थाने में कपड़े उतरवाकर पिटाई करने का आरोप भी नालछा पुलिस थाने के टीआई सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर लगा है. वहीं पुलिसकर्मियों के नशे में होने के आरोप भी युवक और उसकी पत्नी ने लगाए हैं.

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

इस इस संबंध में धार डीएसपी हेडक्वॉर्टर मोनिका सिंह ने बताया कि स्थाई वारंटी को लेकर हमारा एक अभियान चल रहा है. स्थाई वारंटी के तहत एक व्यक्ति को उठाया गया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वह संज्ञान में आया है. जिसके तहत एसडीओपी धामनोद को जांच सौंप दी गई है. जैसे ही एसडीओ पर धामनोद की रिपोर्ट आएगी. उसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सवालों के घेरे में एमपी कांस्टेबल भर्ती! 80% नंबर वाले बाहर, 50% वाले हुए सिलेक्ट, अब विरोध प्रदर्शन पर उतरे अभ्यार्थी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus