रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले से हृदय विदारक घटना सामने आई है। जहां दादी की अस्थियां विसर्जित करने गए दो सगे भाइयों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छोटा भाई नदी में नहाने के दौरान डूब गया था, जिसे बचाने के लिए बड़े भाई ने छलांग लगाई, लेकिन वह भी गहरे पानी में समा गया। दोनों को डूबता देख दादा ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों डूब चुके थे। यह पूरी घटना डही थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, डही के धरम राय रोड निवासी सस्तिया परिवार की बुजुर्ग महिला की मृत्यु के बाद उनकी अस्थियां विसर्जित करने कातरखेड़ा स्थित नर्मदा नदी तट पर पहुंचे थे। अस्थियां विसर्जन के दौरान आकाश (13) पिता मुकेश सस्तिया नदी में नहाने के लिए उतरा और वह डूबने लगा। जिसे बचाने के लिए उसका भाई हिमेश (19) पिता मुकेश सस्तिया ने नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। लेकिन गहरे पानी और तेज बहाव में वह भी डूबने लगा।

ये भी पढ़ें: किराए के मकान में मिला युवक का शव: लाश के पास मिली टूटी चूड़िया और अन्य सामान, परिजनों ने मृतक के दोस्त और उसकी पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

दादा ने बचाने की कोशिश की, लेकिन…

दोनों भाइयों को डूबता देख उनके दादा कालू सिंह ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे दोनों को बचा नहीं पाए। वहां मौजूद परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों भाइयों के शवो को निकाला और तुरंत डही के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें: युवक का शव मिलने से सनसनी: सिर में लगी थी गोली, पास पड़ा था हथियार, हत्या या आत्महत्या ?

होमगार्ड में पदस्थ है मृतकों के पिता

दोनों ही मृतक भाई अलीराजपुर में अपने पिता मुकेश सस्तिया जो कि होमगार्ड में पदस्थ है, के साथ रहकर पढ़ाई कर रहे थे। अपनी दादी की मृत्यु के बाद डही में मुंडन अस्थि विसर्जन के कार्यक्रम में गए हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के पिता मुकेश सस्तिया इंदौर से डही के लिए रवाना हो गए है। डही अस्पताल में मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर आगे की प्रक्रिया की जा रही है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर इस पूरे मामले को जांच में लिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H