रायपुर। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में देरी पर सियासत तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2500 रुपए समर्थन मूल्य पर ख़रीदी कम से कम करनी पड़े, इसलिए सरकार खरीदी में देरी कर रही है.

BJP-RSS असुरी शक्तियां हैं: सोनिया गांधी बोलीं- बीजेपी-आरएसएस के झूठ का करना चाहिए पर्दाफाश, धरमलाल कौशिक ने किया पलटवार 

धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों का शोषण कर रही है. दिवाली की वजह से किसान औने-पौने दाम पर धान बेच रहे हैं. इन किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ नहीं मिलेगा. जानबुझकर सरकार किसानों का शोषण कर रही है. धान खरीदी में देरी की एक और वजह ये है कि सरकार चाहती है कि 2500 रुपए मे कम से कम ख़रीदी करनी पड़े. छोटे किसानों को बड़ा नुकसान होगा.

अफसर बदलापुर की राजनीति के मोहरे: भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को अकारण प्रताड़ित करने से बाज आएं अधिकारी- धरमलाल कौशिक

दरअसल प्रदेश में धान खरीदी को लेकर सियासत भी हो रही है. बीजेपी की मांग है कि प्रदेश सरकार 1 नवंबर से धान की खरीदी शुरू करे. लेकिन कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा था कि दिवाली के बाद धान की खरीदी शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि जल्द ही तारीख भी तय होगी. उप समिति की बैठक में यह तय किया गया था.

बीजेपी एनजीओ प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की हुई बैठक

बीजेपी एनजीओ प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की आज बैठक हुई. मिशन 2023 की रणनीति पर बैठक की गई. प्रदेश की एनजीओ के ज़रिए वोटों को साधने में बीजेपी जुट गई है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश भर के कार्यकर्ता एकजुट हुए हैं. एनजीओ प्रकोष्ठ 2023 के चुनाव में बड़ी भूमिका होगी.

धरमलाल कौशिक का सरकार पर तंज: कहा- जशपुर की घटना से कांग्रेस की अंतर्कलह साफ, मंत्रियों के दरबार में होती है अधिकारियों की शिकायत

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus