Raipur News : नेहा केशरवानी, रायपुर। दिल्ली में आयोजित NITI Aayog की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से GST क्षतिपूर्ति की बकाया राशि 13 हजार करोड़ और कोयला रॉयल्टी के 4000 करोड़ की राशि कि मांग की थी. इस पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने निशाना साधा है.

धरमलाल कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से विफल है. जहां पर 32% की राशि दी जाती थी, उसे पीएम मोदी ने 42% किया. राज्य सरकार के कारण प्रदेश के 17 लाख परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने से वंछित रह गए. वहीं जल जीवन मिशन के तहत 74 लाख लोगों के घरों में पानी पहुंचना है, लेकिन अभी तक 12 लाख लोगों को ही पूरी तरह पानी नहीं मिला, सितंबर 2023 में योजना को पूर्ण करना हैं, कैसे पहुचेंगे ? उन्होंने कहा कि एजुकेशन में लगातार गिरावट आ रही है. अपनी विफलता को छिपाने के लिए केंद्र सरकार से मांग करना और मांग करने के बाद आरोप लगाने का काम राज्य सरकार करते रहती है.

जहां गए वहां से खाली हाथ आए- नेता प्रतिपक्ष

मुख्यमंत्री के हिमाचल दौरे पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भूपेश बघेल जहां-जहां गए हैं वहां असफलता ही हाथ लगी है. सभी जगह से खाली हाथ लौट कर आए हैं. हिमाचल और गुजरात में भी यही स्थिति बनेगी, वे खाली हाथ ही आएंगे. जो मॉडल वो लेकर जा रहे हैं, जो बात वहां जा के करते हैं उसे लोगों ने अस्वीकार कर दिया है. छत्तीसगढ़ में ही उनके मॉडल की अच्छी स्थिति नहीं है. जिन राज्य में कांग्रेस की सरकार है वहां भी इनका बंटाधार हुआ है.

नशे के कारोबार को मिल रहा संरक्षण- कौशिक

प्रदेश में हो रही चाकूबाजी, अपराध और मारपीट की घटनाओं पर कौशिक ने निशाना साधते हुए कहा कि यही है गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की संस्कृति. इतनी घटना घट रही है, लेकिन गृह मंत्री जी का एक भी बयान सामने नहीं आता. इन घटनाओं को रोकने के लिए उन्होंने आखिर क्या कदम उठाए हैं? इन सब घटनाओं का कारण नशे के अवैध कारोबार को सरंक्षण देना है. उन्होंने कहा कि ये पूरे प्रदेश के लिए चिंता का विषय है. न्यायधानी में लगातार घटनाएं बढ़ रही हैं, सरकार इसे रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई है. लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगे हैं.

नक्सलियों को लेकर सरकार पर निशाना

नक्सलियों को लेकर सरकार को घेरते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिस दिन से सरकार आई है, नक्सलों को लेकर उनकी गंभीरता नहीं है. जवानों के उपकरण जला दिए जाते हैं. सड़के बनाने नहीं देते, नक्सली वारदात लगातार चल रही है. ये नक्सलवाद से लड़ाई ही नहीं लड़ना चाहते. इसी कारण नक्सलियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.

अमृत महोत्सव केवल एक राजनीतिक दल के लिए नहीं- कौशिक

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर धरमलाल कौशिक ने कहा कि इसे लेकर योजना बनाई गई है. आजादी के 75वीं वर्षगांठ को देशभर में अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. सभी दलगत राजनीति से उठकर इसमें शामिल हों, लोगों के बीच में जाना उन्हें जागरूक करना है. प्रदेश में रघुपति राघव राजा राम इस गीत के साथ प्रभात फेरी निकाली जाएगी. महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई भी की जाएगी. 15 अगस्त के लिए लोगों से तिरंगा फहराने की अपील की जाएगी. वहीं कांग्रेस की पदयात्रा को लेकर कौशिक ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव सभी के लिए है. किसी विशेष पार्टी के लिए नहीं. उन्होंने अपील भी की, कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी इसमें शामिल हों.

इसे भी पढ़ें : सांस्कृतिक महत्व के जीवनोपयोगी पेड़ों के संरक्षण को लेकर राज्य शासन की पहल, जन्माष्टमी पर समूचे प्रदेश में होगा ‘कृष्ण कुंज’ का लोकार्पण