रायपुर. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के थाईलैंड दौरे को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर प्रतिक्रिया आने लगी है. इसमें अगले क्रम में भाजपा से जुड़े लोग ही हैं, जो अपने नेता की टिप्पणी की आलोचना कर रहे हैं.
पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल के मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुप्ता ने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा है कि जिसका चाल, चरित्र और चेहरा जैसा रहेगा वैसा ही उसे चारों ओर नजर आएगा. टीएस सिंहदेव पर धरमलाल कौशिक की टिप्पणी को कुछ इस तरह से देखे.
कौशिक पर पहले भी कर चुके हैं टिप्पणी
बृजमोहन अग्रवाल के मी़डिया प्रभारी देवेंद्र गुप्ता पहले भी धरमलाक कौशिक को लेकर बड़ी टिप्पणी कर चुके हैं. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट के जरिए कौशिक के ऊपर हार का ठीकरा फोड़ते हुए पार्टी के भीतर आंतरिक लोकतंत्र खत्म करने का आरोप लगाया था. उन्होंने लिखा था कि खुद की करनी और ठीकरा भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं पर, वाह कौशिक जी वाह..5 साल तक प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आप रहे, सत्ता की गुलामी में मस्त रहकर पार्टी को 15 सीटों में समेट दिया. इसके बाद भी बोल नही सुधर रहे. थोड़ी हया होती तो अब तक पद छोड़ दिया होता…
क्यों मचा है कौशिक की टिप्पणी पर बवाल
दरअसल, धरमलाल कौशिक ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के थाईलैंड के दौरे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि मंत्री विदेश यात्रा पर ऐसी जगह पर चिंतन करने गए हैं स्वास्थ्य को लेकर, ये दुनिया में सब जानते हैं कि वहां लोग क्या चिंतन करने जाते हैं. जाहिर है कौशिक का इशारा थाईलैंड की पूरी दुनिया में सैक्स टूरिज्म के नाम पर बनी छवि का जिक्र कर रहे थे. अब यह टिप्पणी उन्हें भारी पड़ने लगी है.