सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। धान खरीदी के मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं के भारतीय जनता पार्टी के सांसदों के घेराव को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने नौटंकी बताते हुए कहा कि घोषणा की है, तो वादा निभाना पड़ेगा. उन्होंने सवाल भी किया कि घेराव के दौरान दोनों तरफ के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई तो कौन जिम्मेदार होगा.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सांसदों का घेराव अनुचित बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों से जो वादा किया था, उसके अनुसार किसानों ने उनको सरकार में बैठाया. कांग्रेस के पास अब अपनी घोषणा को अमली जामा पहनाने का समय आ गया है. कांग्रेस को बिना कोई प्रदर्शन किए, बिना कोई मुद्दा बनाए अपने वादे को निभाना चाहिए.

उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि वादा निभाने की बात आई है तो आप किसान और सांसद को मोहरा बनाना चाहते हैं, ये तो किसान का हक है, अधिकार है, जो आपने कहा वो करो. भाजपा 15 साल सरकार में रही, जो वादा किया, उसको निभाया, लेकिन कभी किसान को लेकर प्रदर्शन नहीं किया. कांग्रेस जानबूझकर अराजकता की स्थिति पैदा करने में तुली है.

कौशिक ने कहा कि कांग्रेस किसानों को राजनीति में मोहरा बना रही है. किसानों को कोई समस्या नहीं है, इसमें राजनीतिक प्रोपेगेंडा करने की ज़रूरत नहीं है. इनका उद्देश्य यह है कि जो वादा आप निभा नहीं पा रहे हैं, उसको ये दूसरों के ऊपर थोपना चाहते हैं. कांग्रेस के घेराव पर उन्होंने कहा कि हमारे पास जवाबी रणनीति नहीं है, लेकिन किसानों को समस्या हुई, तो सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ेंगे.