मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि ‘अयोध्या जी’ स्थित श्रीराम मन्दिर के शिखर पर 25 नवंबर को ‘धर्मध्वजा’ फहराई जाएगी. संपूर्ण विश्व एक बार फिर सनातन आस्था की आभा का साक्षात्कार करेगा. राम नाम की धुन से गूंज रही ‘अयोध्या’ पताका फहराने के लिए तैयार है. श्रीरामलला के चरणों में हर सनातन धर्मावलंबी नतमस्तक हो रहा है.
बता दें कि श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में 25 नवंबर को ध्वजारोहण का भव्य आयोजन होने जा रहा है. मंदिर पर इस धम्रध्वज का लहराना, राम मंदिर के ऐतिहासिक और दिव्य निर्माण के सफल समापन की घोषणा करेगा. आयोजन को लेकर राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा पहले ही जानकारी दे चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : 25 नवंबर को राम मंदिर में भव्य ध्वजारोहण का आयोजन, इन 7 अन्य मठ-मंदिरों में लगेगा ध्वज, नृपेंद्र मिश्रा ने दी जानकारी
नृपेंद्र मिश्रा के मुताबिक राम मंदिर के अलावा अन्य 7 मठ मंदिरों में लगाए जाने वाले ध्वजों पर कहा कि ध्वजों की लंबाई और त्रिकोण उसी प्रकार रहेगा लेकिन उस पर जो चिन्ह है उसमें ‘ऊँ’ शब्द का उपयोग होगा. इसकी प्रिंटिंग हो गई है. लंबाई और ऊंचाई तो आश्वस्त रूप से नहीं बता पाऊंगा लेकिन तुलना की दृष्टि से छोटा और वज़न भी कम है.
नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि आपने अभी 7 पताकाओं का उल्लेख किया है. एक पताका शेषावतार मंदिर में लगाया जा रहा है और छह पताकाएं परकोटा के पंचायतन के छह मंदिरों में लगाए जाएंगे. ये सभी 6 एक विशेष व्यवस्था के अंतर्गत हैं, इस तरह कुल सात पताकाएं लगाए जाएंगे. इसी प्रकार का कार्यक्रम बनाया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

