Dharmasala Violence Odisha: भुवनेश्वर ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (BJD) सुप्रीमो नवीन पटनायक ने धर्मशाला के पूर्व MLA और BJD के वरिष्ठ नेता प्रणब बलवंतराय के घर पर हुए हिंसक हमले की कड़ी निंदा की है.

Also Read This: आयुर्वेद और होम्योपैथिक छात्रों की बड़ी जीत, मुख्यमंत्री माझी ने PG वजीफे में की बढ़ोतरी

Dharmasala Violence Odisha
Dharmasala Violence Odisha

Also Read This: ओडिशा : अंतरराज्यीय नौकरी गिरोह के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

खुलेआम गुंडाराज

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में नवीन पटनायक ने कहा कि बदमाश जबरन बलवंतराय के घर में घुस गए. उन्होंने तोड़फोड़ की और उनके समर्थकों पर हमला किया. उन्होंने चिंता जताई कि इतनी गंभीर घटना खुलेआम हुई.

पूर्व मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि घटना के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. कार्रवाई न होने से ओडिशा के लोग सदमे में हैं और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

Also Read This: अब भुवनेश्वर से ही मिलेगा वीजा, दिल्ली–कोलकाता–हैदराबाद जाने की झंझट खत्म!

नवीन पटनायक ने BJP के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि सरकार राज्य में कानून-व्यवस्था का सम्मान नहीं कर रही है. सरकार हिंसा की प्रवृत्ति को बढ़ावा दे रही है. ओडिशा के शांतिप्रिय लोग ऐसी अराजकता और आपराधिक गतिविधियों को कभी स्वीकार नहीं करेंगे.

सरकार से तुरंत दखल देने की मांग करते हुए नवीन पटनायक ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, इंसाफ सुनिश्चित करने और सरकार में लोगों का भरोसा वापस लाने की अपील की.

Also Read This: जाजपुर : राजनीतिक नेताओं के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, 15 लोग घायल

BJD ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, “धर्मशाला में अराजकता और हिंसा हद पार कर चुकी है. क्या राज्य में कानून का राज है या गैंगस्टरिज्म?”

बीजू जनता दल के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता प्रणब बलवंतराय और उनके समर्थकों के घर पर हुआ जानलेवा हमला बेहद निंदनीय है. कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है. हमलावरों ने घर में जमकर तोड़फोड़ की.

स्वतंत्र विधायक हिमांशु साहू के शासनकाल में धर्मशाला में हो रही अराजकता को लेकर जिला प्रशासन और सरकार को बार-बार अवगत कराने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. इस चुप्पी से ओडिशा के लोग हैरान हैं.

सरकार को तुरंत ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि कानून-व्यवस्था पर लोगों का भरोसा बना रहे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके.

Also Read This: ओडिशा के पूर्व विधायक मोहम्मद मुकीम पार्टी से निष्काषित, जानिए क्या है मामला ?

गौर करने वाली बात यह है कि बलवंतराय के अनुसार यह घटना उस समय हुई, जब पार्टी कार्यकर्ता उनके घर पर एक बैठक के लिए इकट्ठा हुए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि धर्मशाला के MLA हिमांशु शेखर साहू के समर्थक घर में घुस आए और हिंसा की.

हमले के दौरान घर के बाहर खड़ी कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और कार्यकर्ताओं के मोबाइल फोन भी तोड़ दिए गए. पूर्व विधायक ने दावा किया कि हिंसा में कई लोग घायल हुए हैं. इनमें से चार की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए कटक के SCB मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 15 अन्य घायलों का इलाज धर्मशाला में चल रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घटना के दौरान 15 से अधिक गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया है.

Also Read This: नवीन पटनायक के सैलरी बढ़ोतरी न लेने की घोषणा को लेकर गरमाई सियासत: BJP और कांग्रेस ने की आलोचना, कहा- यह सिर्फ एक राजनीतिक स्टंट