रेणु अग्रवाल, धार। बॉलीवुड के अभिनेता हीमैन धर्मेंद्र देओल का मध्यप्रदेश की पर्यटन नगरी मांडू से एक खास रिश्ता रहा है। यहां साल 1975 में फिल्म किनारा की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जितेंद्र कई दिनों तक मांडू में रहे। हिंडोला महल और जहाज महल परिसर में मशहूर गीत फिल्माया गया “नाम गुम जाएगा, चेहरा ये बदल जाएगा, मेरी आवाज ही पहचान है”।
25 नवंबर महाकाल भस्म आरती: कण-कण में महादेव, बाबा महाकालेश्वर का अद्भुत श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
गाना तुम याद ना आया करो मांडू में ही फिल्माया
फिल्म की लगभग 70% शूटिंग जहाज महल में हुई थी। बताते हैं कि खाली वक्त में धर्मेंद्र अकेले ही मांडू घूमने के लिए निकल पड़ते थे। फिल्म जीने नहीं दूंगा की शूटिंग में वह 22 दिनों तक तवेली महल के रेस्ट हाउस और मालवा रिट्रीट में रुके थे
फिल्म का प्रसिद्ध गाना तुम याद ना आया करो मांडू में ही फिल्माया गया था।
फिल्म इंडस्ट्रीज के लिए मांडू की वादियां खास
बता दें की फिल्म इंडस्ट्रीज के लिए मांडू की वादियां कहानी कहने के लिए बहुत ही खास होती है। यहां पहली शूटिंग रानी रूपमती की हुई थी जिसमें भारत भूषण और निरूपा राय मुख्य कलाकार थे। इसके बाद वांटेड, पुतलीबाई, डंका, जीने नहीं दूंगा, किनारा, दबंग 3 पैडमैन, यमला पगला दीवाना 2 के साथ कई वेब सीरीज की शूटिंग भी यहां हो चुकी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

