रायपुर. कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग ने एक वीडियो जारी कर विकास पर रमन सिंह सरकार के दावे को चुनौती दी थी औऱ रमन के उल्टा चश्मा नाम से एक वीडियो वायरल किया था. जिस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेसी नेताओं को अपने चश्मे का नंबर चेक करवाना चाहिए. उनके चश्मे का नंबर कमजोर हो गया है.
बता दें कि कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग ने 2 मिनट 48 सेकेंड का एक वीडियो जारी करते हुए शिक्षा स्वास्थ्य और रोज़गार के क्षेत्र में विकास के दावे को चुनौती दी गई थी. इससे पहले कांग्रेस ने विकास की चिड़िया का मुहिम चलाया था. जिसमें विकास की चिढ़िया उड़ गई नाम से वीडियो चलाया गया था. जबकि बीजेपी ने विकास का दावा किया था. सोशल मीडिया पर आते ही ये वीडियो छा गया. ट्विटर में इसने अमिताभ बच्चन को पछाडते हुए नंबर वन की जगह कुछ ही घंटे में हासिल कर लिया.
इस वीडियो में दिखाया गया है कि रमन सिंह का उल्टा चश्मा पहनने पर विकास दिखता है. लेकिन जैसे ही चश्मा उतारा जाता है, विकास गायब हो जाता है. विकास की जगह जनता की परेशानियां नज़र आती हैं.
कांग्रेस द्वारा जारी वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=plv9OUjNxME[/embedyt]