सुरेंद्र जैन, धरसीवां। सांकरा से सिमगा तक बन रही सिक्स लेन सड़क और उससे जुड़ी सांकरा–सिलतरा सर्विस रोड लगातार जानलेवा साबित हो रही है। अव्यवस्थित निर्माण, संकरी सर्विस रोड और भारी वाहनों की तेज रफ्तार के चलते हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सिलतरा क्षेत्र में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य सड़क हादसे में 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार मृतक अपनी मोटरसाइकिल से सिलतरा से चरोदा की ओर सर्विस रोड से जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई, वहीं स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल
इसी क्षेत्र में एक अन्य सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना सिलयारी चौकी अंतर्गत रैता टर्निंग के पास हुई। बताया गया कि एक अनियंत्रित वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों की मदद से तीनों को तुरंत धरसीवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
लगातार हो रही दुर्घटनाओं से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। लोगों का कहना है कि सर्विस रोड अत्यंत संकरी है, जगह-जगह कट और मोड़ हैं, साथ ही भारी वाहनों की आवाजाही के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। प्रशासन और संबंधित निर्माण एजेंसी की लापरवाही के चलते आए दिन लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि सर्विस रोड को सुरक्षित बनाया जाए, स्पीड ब्रेकर, संकेतक बोर्ड और पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


