शिवम मिश्रा, रायपुर. धरसींवा गोलीकांड का खुलासा शुक्रवार को एसएसपी आरिफ शेख ने किया. उन्होंने बताया कि पार्षद पद के निर्दलीय प्रत्याशी अली सैय्यद कमर उर्फ राजा खाने ने स्वयं पर हमले की खुद साजिश रची थी. ताकि उन्हें चुनाव में सहानुभूति वोट हासिल हो सके. इसमें उसका चाचा के लड़के वसीम ने साथ दिया था. आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं तीन जिंदा राउंड जब्त कर लिया गया है. दोनों आरोपी को गिफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि धरसींवा थाना को 19 दिसंबर को सूचना मिली कि कोल डिपो कुंरा के पास फायरिंग हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. प्रार्थी अली सैय्यद कमर ऊर्फ राजा पिता सैय्यद गुलाम अली (40), वार्ड-4 नगर पंचायत कुंरा निवासी से पूछताछ की गई. उसने बताया कि वह काश्तकारी एवं जमीन खरीदी बिक्री का काम करता है. वर्तमान में नगर पंचायत कुंरा का वार्ड 11 का निर्दलीय प्रत्याशी है.19 दिसंबर को लगभग रात 1:50 बजे अपने कार, निकला था.
कोल डिपो कुंरा के पास बाइक दो युवक बाईक से उतरकर कार के पास आया और अपने कमर के पास से कोई रिवाल्वर जैसे हथियार से पहले बोनट पर फायर किया, जिससे वह घबरा कर झुका तो दूसरा फायर ड्राविंग सीट के कांच में मारा तथा उसके तुरंत बाद दोनों बाईक में बैठकर बिलासपुर रोड की तरफ भाग गए. बाईक ऑरेंज कलर का था जिसका नंबर नहीं देख पाया. कुछ ही समय मे मौके पर पुलिस पहुंच गई. अज्ञात बाईक चालक के खिलाफ थाना धरसींवा में अपराध पंजीबद्ध किया गया.
एसएसपी आरिफ एच शेख ने घटना की गंभीरता को देखते हुए 24 घंटे के भीतर ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला तथा थाना प्रभारी धरसींवा को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया. जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक उरला एवं थाना प्रभारी धरसींवा ने रात में ही घटना स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ किया.
अली सैय्यद कमर ने पूछताछ करने पर वह बार-बार अपना बयान बदल रहा था और अज्ञात आरोपियों के हूलिये के संबंध मे सही जानकारी नहीं दे पा रहा था. एफएसएल की टीम द्वारा उपलब्ध कराई गई घटना के संबंध में जानकारी एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ करने पर वह अधिक समय तक अपने झूठ पर कायम नहीं रह सका और उसने स्वयं के उपर हमले की झूठी कहानी रचना स्वीकार कर लिया.
आरोपी ने बताया कि पार्षद चुनाव में हार का अंदेशा होने पर उसने जनता से सहानुभूति प्राप्त करने के स्वयं के उपर हमले की कहानी अपने चाचा के लड़के वसीम खान के साथ मिलकर रची थी और स्वयं पर हमला के लिए हथियार चाचा के लड़के वसीम खान ने उपलब्ध कराया था. आरोपी वसीम खान के विरूद्ध पूर्व में चार अलग-अलग थानों में मार-पीट का अपराध पंजीबद्ध है. आरोपी की निशानदेही से पर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं 3 जिंदा राउण्ड को जब्त किया गया. आरोपी के खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट तथा झूठी रिपोर्ट कराने पर उसके विरूद्ध 182, 211 सीआरपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है.