बेंगलुरु. भारत और अफगानिस्तान के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ये मैच अफगानिस्तान का डेव्यू टेस्ट है. टेस्ट क्रिकेट की मान्यता मिलने के बाद ये पहला मैच है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने तूफानी शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने लंच से पहले शतक जड़ दिया है. वहीं मुरली विजय 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान 158 रन बना लिए हैं.

धवन का कमाल

मैच के पहले दिन लंच से पहले शतक जड़ने वाले शिखर धवन पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, और दुनिया में ऐसा करने वाले वे पांचवे बल्लेबाज है.  उन्होंने अभी तक अपनी पारी में 91 गेंदों का सामना किया है 3 छक्के और 19 चौके जड़ चुके हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को उनके पहले टेस्ट मैच के लिए बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अफगानिस्तान के लोगो को उनके पहले टेस्ट मैच के लिए बधाई देता हूं.