आगरा. राजदेवम में होने वाले धीरेंद्र शास्त्री के आशीर्वचन कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. ऐन वक्त पर ये कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. इसका कारण कार्यक्रम स्थल पर उमड़ी भीड़ को बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम स्थल पर 5 हजार लोगों की जगह थी. लेकिन धीरेंद्र शास्त्री को देखने के लिए चार गुना भीड़ मौके पर पहुंच गई. इसी भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कार्यक्रम की परमिशन रद्द कर दी है.

बता दें कि राजदेवम गार्डन में धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वचन कार्यक्रम होना था. जिसमें शामिल होने के लिए करीब 20 हजार भक्त पहुंच गए. जिसके चलते प्रशासन ने अनुमति नहीं दी. कार्यक्रम रद्द होने के बाद धीरेंद्र शास्त्री आयोजक पुष्कल गुप्ता के घर पहुंचे. श्रद्धालु भी आवास पर ही जुटे हैं. कार्यक्रम वहीं समाप्त होने के बाद घर वापसी करेंगे.

इसे भी पढ़ें : परिवहन विभाग ने प्रदेश को दी नई उड़ान, 7 बस स्टेशनों का किया शिलान्यास कर सीएम योगी ने 400 बसों को दिखाई हरी झंडी

ये भी बताया जा रहा है कि कार्यक्रम पहले तारघर मैदान में होना था, लेकिन बारिश के चलते कार्यक्रम स्थल बदला गया था. अब यहां पर भी ज्यादा भीड़ होने की वजह से कार्यक्रम ही रद्द कर दिया गया है. गौरतलब है कि धीरेंद्र ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा निकालने जा रहे हैं. जो 7 नवंबर को दिल्ली से शुरू होकर 16 नवंबर को वृंदावन पहुंचेगी.