शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में क्रिकेट मैच का अनोखा नजारा देखने को मिला। दरअसल, सोमवार को सनातनी वेशभूषा के साथ क्रिकेट का टूर्नामेंट आयोजित हुआ। क्रिकेट की जर्सी की जगह खिलाड़ी धोती-कुर्ता पहने नजर आए। वहीं हिंदी या अंग्रेजी के बजाय संस्कृत में कमेंट्री हुई।

गोवंश से भरा ट्रक पकड़ाया: बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई को लेकर थाने में किया हंगामा, पुलिस से हुई बहस

क्रिकेट का मैच ऐसा लग रहा था जैसे मानो कोई यज्ञशाला हो। गले में रुद्राक्ष की माला, मस्तक पर त्रिपुंड और तिलक धोती-कुर्ता पहने खिलाड़ियों ने जमकर चौके-छक्के लगाए। बतादें कि, भोपाल में 6 जनवरी यानी सोमवार से महर्षि मैत्री मैच श्रृंखला-5 की शुरुआत हुई है। आचार्य वेणीप्रसाद वरिष्ठ ने बताया कि, महर्षि मैत्री समिति ने यह आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण भी गेंद का खेल खेलते थे।

सीएम डॉ मोहन ने गुरुद्वारा में टेका माथा: प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की, कहा- गुरु महाराज ने धर्म संस्कृति को बचाने का अद्भुत काम किया

इसके साथ ही सदियों से क्रिकेट जैसी खेल परंपरा भी चली आ रही है। उन्होंने कहा कि यह सांस्कृतिक और पारंपरिक खेल है, जो विचार और निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाता है। इसलिए पिछले 5 सालों से यह आयोजन हो रहा है। इस बार पूरे मध्यप्रदेश से 19 टीमें आई हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m