शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में क्रिकेट मैच का अनोखा नजारा देखने को मिला। दरअसल, सोमवार को सनातनी वेशभूषा के साथ क्रिकेट का टूर्नामेंट आयोजित हुआ। क्रिकेट की जर्सी की जगह खिलाड़ी धोती-कुर्ता पहने नजर आए। वहीं हिंदी या अंग्रेजी के बजाय संस्कृत में कमेंट्री हुई।
क्रिकेट का मैच ऐसा लग रहा था जैसे मानो कोई यज्ञशाला हो। गले में रुद्राक्ष की माला, मस्तक पर त्रिपुंड और तिलक धोती-कुर्ता पहने खिलाड़ियों ने जमकर चौके-छक्के लगाए। बतादें कि, भोपाल में 6 जनवरी यानी सोमवार से महर्षि मैत्री मैच श्रृंखला-5 की शुरुआत हुई है। आचार्य वेणीप्रसाद वरिष्ठ ने बताया कि, महर्षि मैत्री समिति ने यह आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण भी गेंद का खेल खेलते थे।
इसके साथ ही सदियों से क्रिकेट जैसी खेल परंपरा भी चली आ रही है। उन्होंने कहा कि यह सांस्कृतिक और पारंपरिक खेल है, जो विचार और निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाता है। इसलिए पिछले 5 सालों से यह आयोजन हो रहा है। इस बार पूरे मध्यप्रदेश से 19 टीमें आई हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक