आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक बार फिर खाकी की शर्मनाक करतूत सामने आई है. सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते हुए पुरुष पुलिस कर्मियों ने आधी रात को एक युवती को अधोवस्त्र में ही हिरासत में ले लिया. इस दौरान युवती पुलिस कर्मियों के सामने मिन्नतें करते रही, उनके हाथ पैर जोड़ते रही लेकिन रीवा पुलिस को जरा भी तरस नहीं आया कि उसे कपड़ा भी पहनने का मौका दे दे. रीवा पुलिस की बेशर्मी इतने में भी थमी नहीं पूरे घटनाक्रम का उन्होंने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया.
इसे भी पढ़ें ः अंतिम संस्कार के लिए अस्थियों का हो सकेगा पार्सल, जानिये किसने की पहले
दरअसल मामला जिले के शाहपुरा कस्बे का है. वीडियो सोमवार की रात का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक युवती रीवा से हनुमना की ओर अपने गांव जा रही थी, लेकिन रात हो जाने पर शाहपुर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड में अपने प्रेमी के साथ बस में ही रुक गई. जहां सोने के बाद बस के अन्य स्टाप ने बस मालिक को सूचना दे दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तमाम नियमों और कायदों को दरकिनार करते हुए न सिर्फ युवती के साथ गाली गलौच किया बल्कि अधोवस्त्र में ही उसे साथ ले गई. युवती पुरुष पुलिस कर्मियों के सामने गिड़गिड़ाते रही लेकिन पुलिस को जरा भी तरस नहीं आया कि उसे कपड़े तक पहनने दे. पुलिस उसे उसी हालत में अपने साथ ले गई.
गाइड लाइन की उड़ाई धज्जी
इस पूरे मामले में रीवा पुलिस सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते हुए न सिर्फ आधी रात को युवती को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई. बल्कि इस पूरी कार्रवाई के दौरान एक भी महिला पुलिस कर्मी मौजूद नहीं थी. आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के मुताबिक किसी भी महिला को शाम के बाद गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. अगर बहुत ही ज्यादा संवेदनशील मामला है तो महिला पुलिस कर्मी ही कार्रवाई कर सकती हैं और उसे महिला थाना ही ले जाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें ः तालिबान नेताओं से भारतीय अधिकारियों के गुपचुप मुलाकात पर दिग्विजय ने उठाए सवाल, शिवराज ने कहा- वो खुद तालिबानी हैं
एएसपी शिव कुमार वर्मा का कहना है कि वायरल वीडियो की जानकारी थाने को मिली थी. डायल 100 ने मौके पर पहुंचकर दोनों को थाने लेकर पहुंची. जहां युवती को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. साथ साथ में मिले युवक पर धारा 155 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें ः बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, करंट की चपेट में आने से दर्जनों पशुओं की मौत
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक