सुहैब खान, पटना. Bihar News: मनेर थाना के इमरजेंसी डायल 112 पुलिस की गाड़ी ईंधन खत्म होने के कारण पिछले तीन दिनों से मनेर थाना के परिसर में खड़ी हुई है। तीनों गाड़ियों के खड़ा होने के कारण मनेर के लोग काफी परेशान है। घटना और दुर्घटना होने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा 112 डायल पुलिस को दिए जाने के बाद भी वो मौके पर नहीं पहुंच पा रही है।
सूचना मिलने पर भी नहीं पहुंच पाएगी पुलिस
लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस पदाधिकारी को दी है। मनेर के लोगों ने बताया कि, किसी तरह की घटना होने पर मनेर के 112 डाली ईमरजैंसी पुलिस को सूचना दी जा रही है, तो वह नहीं पहुंच पा रही है। सरकार ने क्राइम कंट्रोल के लिए विशेष तौर से 112 डायल इमरजेंसी पुलिस को पूरे राज्य में चल रही है। लेकिन मनेर में तीन दिनों से 112 डाली ईमरजैंसी पुलिस की गाड़ी की ईंधन खत्म होने के कारण थाना परिसर में खड़ी है। अगर कोई घटना दुर्घटना क्राइम होती है तो तुरंत सूचना मिलने के बाद 112 डायल ईमरजेंसी पुलिस नहीं पहुंच पाएगी।
थाना अध्यक्ष ने कही ये बात
मनेर थाना के एडिशनल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि तीनों गाड़ियों में (डीजल)ईंधन खत्म हो चुका है। जिसके कारण थाना परिसर में तीन दिनों से 112 डायल पुलिस की गाड़ियां खड़ी है। इसकी जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई है।
ये भी पढ़ें- बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते एक दूसरे के प्यार में पड़े BPSC शिक्षक और शिक्षिका हुए फरार, मां को गलत होने की आशंका
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें