कंचन ज्वाला कुंदन. रायपुर. क्या आपको पता है, जीनियस फिल्म के ट्रेलर में बड़ी चालाकी की गई है. ट्रेलर जब रिलीज हुई तो एक विवादित डायलॉग था. जिसमें नवाजुद्दीन सिद्धिकी कहते नजर आ रहे थे कि ‘ये देशभक्ति का भी एक अलग बड़ा चु*#$%पा है. फालतू में लोग जान देने पे तुले रहते हैं. जान देने की चीज नहीं है, लेने की होती है.’ इस डायलॉग के बाद नवाजुद्दीन सिद्धिकी धांय-धांय गोलियां चलाते नजर आये थे.
लेकिन अब बड़ी ही चालाकी से इस डायलॉग को बदल दिया गया है. अब नवाजुद्दीन इसमें देशभक्ति का भी एक अजीब सा नशा है…उसके बाद के डायलॉग और सीन्स हुबहू है. यह ट्रेलर 23 जुलाई को रिलीज किया गया था. ये डायलॉग क्यों हटा दिया गया है, इस पर तो कुछ कहना मुश्किल है. पर फिल्म 24 अगस्त को रिलीज होने वाली है. अगस्त महीने में लोगों के देशभक्ति भावना का परवान चरम पर होता है.
इस समय देशभक्ति को चु*#$%पा बताने वाला डायलॉग पर जमकर विवाद हो सकता था. शायद यही कारण हो कि फिल्म निर्माताओं ने देशभक्ति को चु*#$%पा बताने वाला ये डायलॉग को हटाने का कोई गोपनीय निर्णय लिया हो. हमने ट्रेलर का पुराना यूट्यूब लिंक भी सुरक्षित रखा था. मगर पुराने लिंक में भी ये डायलॉग बदल गया है. दरअसल ये किसी हाई टेक्नोलॉजी का कमाल लगता है. 4 दिन पहले अपलोड किये ट्रेलर के रिलीज में ये बदलाव कैसे संभव है, इसके बारे में कहना कठिन है. मगर इतना बड़ा इश्यु किसी भी मीडिया को अब तक खबर नहीं है. ये भी समझ के परे है. शायद किसी प्रकार के विवाद से पहले ही ये डायलॉग हटाने का निर्णय लिया गया हो.
बता दें कि ‘जीनियस’ से इशिता चौहान बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म को दीपक मुकुट ने प्रोड्यूस किया है और ‘जीनियस’ 24 अगस्त को रिलीज होगी. ‘जीनियस’ का टीजर और पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है. इस फिल्म का पहला गाना ‘तेरा फितूर (Tera Fitoor)’ भी रिलीज किया जा चुका है, जिसमें उत्कर्ष एक्ट्रेस इशिता चौहान के प्यार में डूबे दिखाई दे रहे हैं. उत्कर्ष रोमांटिक और एक्शन अवतार में दिखे हैं.
देखिये ट्रेलर…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Yf2CzzkWYms[/embedyt]