Diamond League Final 2025: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के पास टोक्यो में अगले महीने से होने वाली विश्व चैंपियनशिप से पहले एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका है। 28 अगस्त को नीरज स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग के खिताबी मुकाबले में उतरेंगे। इसके लिए उन्होंने चार क्वालीफाइंग चरण में से दो में प्रतिस्पर्धा करने के बाद चौथे स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई किया है। डायमंड लीग के फाइनल में 6 और प्लेयर्स उन्हें कड़ी चुनौती देते हुए नजर आएंगे।
बता दें कि नीरज चोपड़ा की गिनती भारत के बेहतरीन प्लेयर्स में होती है। वह ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाले इकलौते भारतीय जैवलिन प्लेयर हैं। नीरज इससे पहले साल 2022 में यह खिताब जीत चुके हैं। उन्होंने साल 2023 और 2024 में भी फाइनल तक का सफर तय किया, हालांकि ट्रॉफी जीतने से चूक गए। अब एक बार फिर नीरज डायमंड लीग का खिताब अपने नाम करने की कोशिश करेंगे।
नीरज को करना होगा दिग्गजों की कड़ी चुनौती का सामना
नीरज ने चार क्वालीफाइंग स्टेज में से दो में हिस्सा लिया और चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए जगह बनाई। मई में दोहा लेग में उन्होंने 90.23 मीटर का थ्रो कर 90 मीटर का आंकड़ा पार किया, लेकिन जर्मनी के जूलियन वेबर से पीछे रह गए। वहीं जून में पेरिस लेग में 88.16 मीटर के प्रयास से उन्होंने पहला स्थान हासिल किया। अब फाइनल में नीरज को एंडरसन पीटर्स और जूलियन वेबर जैसे दिग्गजों की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। उनके अलावा एंड्रियन मार्डारे, केशोर्न वालकॉट और जूलियस येगो भी खिताब की दौड़ में शामिल रहेंगे। वहीं, मेजबान स्विट्जरलैंड की तरफ से साइमन वीलैंड को वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है।
गौरतलब है कि नीरज ने आखिरी बार 5 जुलाई को बेंगलुरु में एनसी क्लासिक टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। वहां उन्होंने 86.18 मीटर का थ्रो कर खिताब जीता। मौजूदा सीजन में नीरज ने कुल छह प्रतियोगिताओं में भाग लिया है, जिनमें से चार में जीत दर्ज की और दो में उपविजेता रहे। अब सभी की निगाहें 28 अगस्त के डायमंड लीग फाइनल पर होंगी, जिसके बाद नीरज 13 से 21 सितंबर तक टोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में अपने खिताब का बचाव करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H