धमतरी। मगरलोड विकासखंड के सिंगपुर गांव में डायरिया का प्रकोप लगातार जारी है. इस बिमारी के चलते दिवाली से लेकर अब तक क्षेत्र मे करीब छ: लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालो में बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी शामिल है. मरने वालो में कमार जाति के लोग भी शामिल है जो की राज्य की विशेष पिछड़ी जनजातियों में से एक है.

ग्रामीणों की माने तो इस गांव में डायरिया के चलते 11 वर्षीय सानिया यादव, 2 माह की नरसिंह कमार, बुजुर्ग अर्जुन कमार और बुधराम ध्रुव सहित एक माह की बच्ची की मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

तुमन लाल साहू और सुनाराम ध्रुव ने बताया कि मरीजों को यहां काफी परेशानी उठानी पड़ती है. यहां कोई एमबीबीएस डॉक्टर नहीं है. उसके बड़े भाई की मौत भी उल्टी-दस्त के कारण हो गई है. जिनका सही ढ़ग से उपचार नहीं हो सका. उन्होंने यह भी कहा कि गरीब आदिवासी लोग शहरों में पैसों के अभाव में इलाज नहीं करा पा रहे है जिसके चलते उन्हें सरकारी अस्पताल में इलाज कराना पड़ता है.

आपको बता दे की यह जिला प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर का गृह जिला है और इस जिले का यह हाल है तो प्रदेश के अन्य जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था का क्या हाल होगा. उसका बखूबी अंदाजा लगया जा सकता है.