लखनऊ. राजधानी लखनऊ में अलीगंज के फतेहपुर इलाके में दूषित पानी के कारण डायरिया से पीड़ित लोगों के संख्या बढ़ती जा रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 90 से ज्यादा लोग डायरिया से जूझ रहे हैं. जी मिचलाना और दस्त के कारण दो लोग और अस्पताल में भर्ती हुए हैं, जिससे अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है.

सोमवार को एक साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की मौत डायरिया से होने की आशंका जताते हुए बुधवार को सूचना दी गई. क्षेत्रवासियों का आरोप है कि एक हफ्ते से अधिक समय से क्षेत्र में दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है. अपने बच्चे को खो चुकीं संगीता लोधी (24) ने बताया कि पिछले पांच-छह दिनों से मासूम बच्ची डायरिया से पीड़ित था. रविवार को, मेरी बेटी की हालत बिगड़ गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप सिंह ने कहा, “हमने पानी के नमूने लिए हैं, जो प्रथम दृष्टया दूषित प्रतीत होता है.”

इसे भी पढ़ें – दर्ज कराई थी दुष्कर्म की झूठी शिकायत, महिला और 3 वकील गिरफ्तार