कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एडिट किया हुआ एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखन-सुनने से लगता है कि राहुल विधानसभा चुनावों में जीत मिलने के बाद किसानों के कर्ज माफ करने के अपने वादे से पलट गए हैं. इस विडियो में राहुल गांधी के चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में रैली में दिए गए बयान और चुनाव बाद की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के छोटे-छोटे हिस्से हैं. पहले विडियो में, गांधी कह रहे हैं कि अगर कांग्रेस चुनाव जीतेगी तो 10 दिन के अंदर सरकार किसानों के कर्ज माफ करेगी. वहीं, दूसरे विडियो में राहुल कह रहे हैं कि कर्जमाफी कोई समाधान नहीं है.

https://www.facebook.com/PMOIndiaReportCard/videos/923190037869787/

 नई दिल्ली. फेसबुक पेज ‘PMO India : Report Card‘ ने यह एडिटेड विडियो शेयर किया. विडियो के साथ टेक्स्ट लिखा है, ’24 घंटे के अंदर दिखे राहुल के बदले रंग’ दोनों विडियो के बीच में लिखा है, ‘चुनाव जीतने से पहले और चुनाव जीतने के बाद’ इस विडियो को अब तक 3 लाख 48 हजार बार से ज्यादा देखा जा चुका है और खबर लिखे जाने तक 13 हजार 816 लोग इसे शेयर कर चुके हैं.

सच क्या है?

एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चुनावों में जीत के बाद हुई राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का पूरा विडियो देखा, जिसे Indian National Congress के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर डाला गया है. विडियो देखने से यह स्पष्ट हो गया कि राहुल गांधी के पूरे जवाब में से सिर्फ ‘कर्जमाफी सॉल्यूशन नहीं है’ हिस्से को काट कर फेसबुक पर शेयर किया गया है. इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने यह भी साफ-साफ कहा है कि नई कांग्रेस सरकार तत्काल प्रभाव से कर्जमाफी की प्रक्रिया शुरू कर देगी.

कैसे की पड़ताल?

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का पूरा विडियो देखा. 14:40 मिनट पर एक महिला पत्रकार राहुल गांधी से किसानों की कर्जमाफी के वादे पर सवाल करती हैं. 14:50 मिनट पर राहुल इस सवाल का जवाब दे रहे हैं. राहुल कहते हैं, ‘हमने कहा है कि जैसे ही हमारी सरकार बनेगी, किसान कर्जामाफी का प्रॉसेस शुरू हो जाएगा. इमिजिएटली’

इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में (विडियो में 22:34वें मिनट पर) एक पत्रकार को राहुल गांधी से दोबारा कर्जमाफी पर सवाल करते सुना जा सकता है. इसके जवाब में राहुल कहते हैं (विडियो में 22:48वें मिनट पर), ‘देखिए, मैंने अपने भाषण में बोला कि कर्जमाफी एक सपॉर्टिंग स्टेप है. कर्जमाफी सॉल्यूशन नहीं है. सॉल्यूशन ज्यादा कॉम्पलेक्स होगा. सॉल्यूशन किसानों को सपॉर्ट करने का होगा, इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने का होगा, टेक्नॉलजी देने का होगा. सॉल्यूशन आसान नहीं है. सॉल्यूशन चैलेंजिंग चीज है और हम उसे कर के दिखाएंगे. उसमें किसानों के साथ हमें मिलकर काम करना होगा, देश की जनता के साथ हमें काम करना होगा और वो हम करेंगे.’

यहां देखें राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का पूरा विडियो:

निष्कर्ष

इस मीडिया रिपोर्ट में अपनी पड़ताल में पाया है कि किसानों की कर्जमाफी से यू-टर्न के दावे के साथ राहुल गांधी का जो विडियो शेयर किया जा रहा है वह भ्रामक है, उन्होंने चुनावी जीत के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी यही कहा है कि नई सरकार तत्काल प्रभाव से कर्जमाफी की प्रक्रिया शुरू करेगी. हालांकि, नई कांग्रेस सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी या नहीं यह समय ही बताएगा.