गोपाल कृष्ण राय,खरसिया. एक वृद्ध को चीते द्वारा मौत के घाट उतारे जाने की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वही इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घटना खरसिया थाना के ग्राम खम्हार की बताई जा रही है. जहां एक वृद्ध पुनाराम 2 अप्रैल को घर से निकाल था. उसके बाद वह घर नहीं पहुंचा. जिसके बाद परिजनों ने वृद्ध की तलाश शुरू की. लेकिन उसका कही पता नहीं चला. इसी बीच ग्रामीणों ने परिजनों को बताया की उन्होंने पुनाराम को जंगल की ओर लकड़ी काटने जाते देखा था. जानकारी मिलने के बाद जब परिजनों ने शनिवार को जंगल में पुनाराम को खोजने पहुंचे तो वहां उन्हें पुनाराम का शव मिला.
जिसके बाद इस बात की जानकारी वृद्ध के परिजनों ने खरसिया पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंच गई. जहां पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के बाद संभावना जताई जा रही है कि हो सकता है कि जंगल में वृद्ध पर किसी चीते ने हमला कर दिया होगा, जिससे उसकी मौते हो गई. बहरहाल पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.