धर्मेंद्र यादव/नीलम राज शर्मा/इमरान खान, सीहोर/पन्ना/खंडवा। MP में तेज रफ्तार का कहर जारी है। सिहोर में मवेशी बचाने के चक्कर में बाइक सवार ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गया। हादसे में बच्ची की मौत हो गई। वहीं अस्पताल में पिता ने भी दम तोड़ दिया। वहीं पन्ना में तेज रफ्तार कार पुलिया से नीचे गिर गई। हादसे में कार चला रहे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि खंडवा में बािक और बस की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवकी दर्दनाक मौत हो गई।

मेले पापा की छादी में जलूल छे जलूल आनाः युवक को 15 साल में तीन युवतियों से हुआ प्यार, बारी-बारी से तीनों को भगाकर घर ले आया, सभी से 6 बच्चे भी हुए, अब बच्चों के सामने एक ही मंडप में तीनों के साथ लिए 7 फेरे, देखिए VIDEO

सीहोर। गुना जिले से कुबैरेश्वर धाम बाइक से जा रहा एक परिवार सड़क हादसे में उजड़ गया। हादसे में पिता और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को भोपाल रेफर किया गया, जहां पिता की भी मौत हो गई। वहीं मृतिका की मां की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सैकड़ाखेड़ी जोड़ से आगे की है। घटना का स्पष्ट कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी मवेशी को बचाने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई। पुलिस हादसे की वजह पता करने में जुटी है।
यहां मजदूरी लेने के लिए पहले देना पड़ता है मुर्गा-दारू का घूस, जिसने नहीं दिया वो भुगतान पाने महीनों लगाता रहता है चक्कर, रोजगार सहायक की तानाशाही से हर कोई परेशान

बता दें कि गुना जिले के गांव महेशपुरा चाचौडा निवासी भगवानसिंह मीणा अपनी पत्नी और बेटा-बेटी को लेकर बाइक से कुबेरेश्वर धाम जा रहे थे। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सैकड़ाखेड़ी जोड़ के आगे निकलकर अचानक अनकी बाइक अनियंत्रित होकर किसी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से जा घुसी। जिससे 45 वर्षीय भगवानसिंह मीणा और उनकी 8 साल की बेटी सौम्या की मौके पर ही मौत हो गई। किसी तरह चारों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने भगवानसिंह और सौम्या को मृत घोषित किया, जबकि घायल मां-बेटे को गंभीर हालत में भोपाल रैफर किया। दोनों की हालत नाजुक बताई जाती है। इधर अस्पताल से आई तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की है।

हेड कांस्टेबल ने फांसी लगाईः सुबह पत्नी ने चाय देने के लिए दरवाजा खटखटाया तो नहीं खोला, पड़ोसियों ने जब तोड़कर अंदर देखा तो फंदे से लटक रहा था शव

एक घंटे तक नहीं मिली एंबुलेंस, तड़पते रहे दोनों
बताया जाता है कि घटना के बाद जब घायलों को जिला अस्पताल लाया गया तो यहां से उन्हें गंभीर हालत में भोपाल रेफर कर दिया। लेकिन घायलों को भोपाल ले जाने के लिए जिला अस्पताल में एंबुलेंस नहीं थी। करीब एक घंटे बाद 108 एंबुलेंस आई, जिससे दोनों को भोपाल रेफर किया गया। बताया जाता है कि जिला अस्पताल की एक बड़ी एंबुलेंस सीएम ड्यूटी में थी, जबकि एक अन्य एंबुलेंस सर्विसिंग के लिए गई थी।

सीहोर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अशोक मांझी ने कहा कि दुर्घटना के दौरान दो लोगों को मृत अवस्था में और दो को घायल अवस्था में लाया गया था। एक एंबुलेंस सीएम ड्यूटी में थी, जबकि एक अन्य एंबुलेंस सर्विसिंग के लिए गई थी। करीब 10 मिनट के दौरान एंबुलेंस की व्यवस्था कर घायलों को भोपाल भेज दिया गया।
LPG Price Hike: आम जनता की जेब पर महंगाई का एक और झटका, LPG सिलेंडर की कीमतों में इतने रुपए का हुआ इजाफा

पन्ना में पन्ना-सतना एनएच- 39 पर इटवां तिलहा के समीप तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया की पट्टी से टकराकर नीचे गिर गई। हादसे में कार चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक कार से नागौद से देवेंद्रनगर आ रहा था। जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए देवेंद्रनगर भिजवाया गया है।

MP के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को मिलेगी घर वाली आजादी, बिना किसी से पूछे खाएंगे लड्डू-नमकीन, मठरी और चना-गुड़, बच्चों को सुपोषित करने प्रदेश के सभी केंद्रों में स्थापित होंगे ‘पोषण कॉर्नर’

खंडवा में गंभीर सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक खंडवा के हरसूद रोड पर बस ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादस में बाइक पर बैठे एक युवक की मौत हो गई। वहीं अन्य युवक घायल हो गए। मृतक का नाम गणेश बाथम है। वह मालिकुआं, खंडवा का रहने वाला था। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया है।

निवाड़ी में ट्रैक्टर पलटने से 11 लोग घायल

धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। जिले के वेतबा पुल के पास रतनगढ जा रहा ट्रैक्टर पलटने से 11 लोग घायल हो गए। नाराई चौकी पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। जानकारी के अनुसार निवाड़ी जिले के नाराई चौकी अन्तर्गत आने वाले बेतवा पुल के पास देर रात एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 11लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घाय़लों में महिला और पुरुष दोनों हैं। नाराई चौकी प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि सभी लोग बंगरा उत्तर प्रदेश के पास के गांव के रहने वाले हैं। ये सभी लोग रतनगढ जा रहे थे। इसी दौरान बेतवा पुल के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर में सवार 11 लोगों को घायल हो गए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus