रवि गोयल, जांजगीर चांपा. रायपुर से बाराद्वार की ओर जा रहा एक डीजल से भरा टैंकर आमगांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना के बाद स्थानीयों की मदद से टैंकर के अंदर फसे ट्रक चालक को निकालकर फौरन अस्पताल भेज दिया गया. अनियंत्रित टैंकर के पलटने से चालक को गंभीर चोट के साथ हेल्पर को भी मामूली चोट आई है. घटना के बाद जान जोखिम में डालकर स्थानीय लोग घरों से डिब्बा, बाल्टी लाकर सड़क पर बह रहे डीजल को भरने में जुट गये. सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस के द्वारा टैंकर क्रेन के द्वारा उठावाया गया.
डीजल भरने के लिए ग्रामीणों की भीड़
अनियंत्रित डीजल टैंकर के पलट जाने के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क पर बह रहे डीजल को बटोरने के लिए तांता लग गया. लोग अपने घरों बल्टी, डिब्बे लेकर घटनास्थल पर पहुंच गये. वहीं कई ग्रामीणों ने तो टैंकर से बह रहे डीजल को भर कर घरों की ओर रवाना हो गये. घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय पुलिस के पहुंचने के बाद भीड़ को दूर कराया गया.
हो सकता था गंभीर हादसा
घटना के बाद सड़क पर बह रहे डीजल को भरने के लिए पहुंची भीड़ पर गंभीर हादसा हो सकता था. अत्यंत ज्वलनसील पदार्थ को बटोरने के जुगात में लोग जान जोखिम में डाल कर प्रतिस्पर्धा करते नजर दिखे. संयोग बस स्थानीय लोगों की मदद व सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. गौरतलब है कि अत्यंत ज्वलनसील पदार्थ में थोडी सी चूक होने के कारण मौजूद भीड़ के बीच गंभीर हादसा हो सकता था.
चार ब्लाक में एक सुरझित
गौरतलब है कि डीजल का परिवहन करने वाले इस टैंकर में चार ब्लाक थे. जिसमें से एक ब्लाक पलटने के कारण खुल गया. जिससे हजारों लीटर की तादाद में डीजल सड़क पर बह गया. वहीं टैंकर का हेल्फर ने बताया कि अभी तीन ब्लाक सुरझित है. वहीं मार्ग में डीजल टैंक पलट जाने के कारण घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही.