शशिकांत डिक्सेना, कटघोरा। पाली थाना क्षेत्र में आज एक तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर पलटने के कारण डीजल सड़क पर फैल गया. ग्रामीणों को इसकी जानकारी होने पर बाल्टी लेकर पहुंच गए. लोग बाल्टी में डीजल भर-भरकर अपने घर ले गए. यह नजारा करीब 1 घंटा तक देखने को मिला.

जानकारी के मुताबिक, घटना पाली थाना के डूमरकछार के समीप सुबह 10.30 बजे हुई. डीजल लोड टैंकर पलटने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण बाल्टी, डिब्बा और अन्य साधन लेकर पहुंच गए और डीजल को भरने लगे. देखते ही देखते वहां डीजल की लूट मच गई. धक्कामुक्की कर लोग अपनी जान को जोखिम में डालते दिखे. इसके साथ ही लोग कोरोना महामारी को भूल गए और लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

पाली पुलिस को सूचना मिलने पर 112 की टीम मौके पर पहुंची. तब तक लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर डीजल इकट्ठा करने में लगे हुए थे. 112 की टीम ने लोगों को मौके से भगाया. टैंकर में लिखे नंबर से मालिक को दुर्घटना की सूचना दी गई.

देखिये वीडियो-