टोयोटा बहुत जल्द मार्केट में इनोवा और हाईक्रॉस का नया मॉडल लॉन्च करने वाली है. लेकिन पुरानी इनोवा और नई इनोवा में कौन ज्यादा बढ़िया है, आइए जानते हैं. साथ ही आपको बताएंगे कि किस पर पैसा लगाना सही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टोयोटा की नई इनोवा क्रिस्टा की कीमतों की जानकारी सार्वजनिक हो गई है. हालांकि कंपनी की ओर से अभी इसकी कीमतों की जानकारी को आधिकारिक वेबसाइट पर साझा नहीं किया गया है.

कंपनी की ओर से इनोवा क्रिस्टा 2023 को चार वैरिएंट में पेश किया गया है. इनमें जी, जीएक्स, वीएक्स और जेडएक्स वैरिएंट शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से जी और जीएक्स वैरिएंट की कीमतों की जानकारी सार्वजनिक हुई है. वीएक्स और जेडएक्स वैरिएंट की कीमतों की जानकारी सामने नहीं आई है.

2023 Toyota Innova Crysta diesel

2023 इनोवा क्रिस्टा को केवल डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन अब बंद कर दिया गया है. अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा केवल 2.4-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ आएगी. इस इंजन को पहले 150 पीएस/360 एनएम पर रेट किया गया था. इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा, इंजन को आगामी भारत स्टेज 6 (बीएस6) चरण 2 आरडीई मानदंडों के अनुरूप भी बनाया जाएगा.

क्रिस्टा और हाईक्रॉस का डायमेंशन

इनोवा क्रिस्टा की तुलना में इनोवा हाईक्रॉस एक बड़ा व्हीकल लगता है. HyCross के डायमेंशन की बात करें तो यह 4,755 मिमी लंबी, 1,850 मिमी चौड़ी, 1,795 मिमी लंबी है और इसका व्हीलबेस 2,850 मिमी का है. इसकी तुलना में क्रिस्टा 4,735 मिमी लंबा, 1,830 मिमी चौड़ा, 1,795 मिमी लंबा और 2,750 मिमी लंबा व्हीलबेस है.

HyCross 20mm लंबा, 20mm चौड़ा है और इसमें क्रिस्टा की तुलना में 100mm लंबा व्हीलबेस है. यह Crysta की तुलना में अंदर की तरफ काफी स्पेसियस है. HyCross को एक आधुनिक मोनोकॉक चेसिस और FWD आर्किटेक्चर मिलता है, जबकि Crysta को RWD आर्किटेक्चर के साथ एक फ्रेम चेसिस मिलता है.

Powertrain & Features

Crysta की तुलना में Innova HyCross कई फीचर्स से लैस है. फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ इसमें डैशबोर्ड के लिए इसे एक आधुनिक लेआउट मिलता है. सेंट्रल कंसोल पर ज्यादा स्पेस मिलता है. इसके डैश पर गियर सेलेक्टर लगाया गया है. रूफ माउंटेड एसी वेंट्स और एंबियंट लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है. स्टीयरिंग व्हील भी नया है.

इनोवा महंगी या हाईक्रॉस ?

टोयोटा ने साल 2022 के दौरान क्रिस्टा की बुकिंग को अस्थाई तौर पर रोक दिया था और बाद में हाईक्रॉस को लॉन्च किया था. हाईक्रॉस की एक्स शोरुम कीमत की शुरूआत 18.55 लाख रुपये से होती है. जबकि इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 29.72 लाख रुपये है. हाईक्रॉस को सिर्फ पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन के साथ ऑफर किया जाता है और क्रिस्टा में सिर्फ डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है. इस तरह से इनोवा क्रिस्टा की एक्स शोरुम कीमत हाईक्रॉस से ज्यादा है.