राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और गुना सांसद यादव के बीच मतभेद का मामला संसद तक पहुंच गया है। केंद्रीय मंत्री के दावे को खारिज करते हुए सांसद यादव ने लोकसभा में झुठलाया दिया है। उन्होंने संसद में खाद की कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि गुना लोकसभा क्षेत्र में डीएपी और यूरिया की कमी है। पहले डीएपी की कमी हुई अब यूरिया की कमी है। वहीं दोनों के बीच खाद की कमी को लेकर विवाद के बीच भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी में कोई मतभेद नहीं है। 4 दिसंबर को गुना पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दावा किया था कि डीएपी की कमी होने पर रैक पहुंचाई गई थीं। गुना, शिवपुरी और अशोकनगर के लिए खाद की कोई कमी नहीं हुई थी।

बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी रहे केपी यादव ने 2019 के चुनाव में सिंधिया को पराजित किया था। सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद दोनों के बीच खटास चर्चा का विषय बनी हुई है।

खाद पर सिंधिया और यादव के बयान पर बोले मंत्री भूपेंद्र सिंह
खाद को लेकर संसद में मंत्री सिंधिया और सांसद केपी यादव के अलग-अलग बयान पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी में कोई मतभेद नहीं है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जो कहा वो उस वक्त की परिस्थिति होगी। खेती का काम निरंतर होता है, दो महीने तक बोनी होती। किसी सप्ताह में खाद प्राप्त होगा तो किसी सप्ताह में खाद की किल्लत हो सकती है। इसी कारण केपी यादव को उनके क्षेत्र का कोई मामला सामने आया होगा, इसलिए उन्होंने संसद में ये बात रखी। जब सिंधिया ने कहा होगा तब खाद्य और यूरिया की कमी नहीं होगी। सिंधिया केंद्रीय मंत्री हैं उन्होंने पता करके ही ये बात बोली होगी।

ओमिक्रोन और तीसरी लहर को लेकर सरकार अलर्ट
तीसरी लहर की आशंका के बीच अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लेने निकले भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भोपाल के जेपी अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट, बेड, वार्ड समेत तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार हैं। ओमिक्रोन के खतरे के बीच जूनियर डॉक्टर की हड़ताल पर कहा कि सब लोग अपने हैं, बातचीत कर रास्ता निकाला जाएगा।