छिंदवाड़ा. त्योहारी सीजन में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. रेलवे ने कलमना में तीसरी लाइन के कार्य के चलते रीवा-इतवारी (11756) एक्सप्रेस मंगलवार को रीवा से रवाना नहीं किया है. यह ट्रेन 15, 16 एवं 18 अगस्त को भी निरस्त रहेगी. वहीं नागपुर-शहडोल (11201) एक्सप्रेस 14 से 19 अगस्त तक एवं शहडोल-नागपुर(11202) एक्सप्रेस 15 से 20 अगस्त तक निरस्त रहेगी. नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस को 27 अगस्त से 5 सितंबर तक रद्द करने का निर्णय लिया गया है.
रेलवे की ओर से इस समय प्रदेश एवं देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न रेलवे स्टेशन में निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इसके चलते ट्रेन आए दिन निरस्त हो रही हैं. पिछले 8 माह में 7 से अधिक बार वाया छिंदवाड़ा से चलने वाली पातालकोट एक्सप्रेस, पेंचवैली एक्सप्रेस, नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, रीवा-इतवारी एक्सप्रेस निरस्त हो चुकी है.
ये ट्रेनें हुई हैं निरस्त
रीवा-इतवारी(11756) एक्सप्रेस-13,15, 16 एवं 18 अगस्त को भी निरस्त रहेगी।
इतवारी-रीवा(11755) एक्सप्रेस-14, 16, 17 एवं 19 अगस्त को निरस्त है।
नागपुर-शहडोल (11201)एक्सप्र्रेस-14 से 19 अगस्त तक निरस्त है।
शहडोल-नागपुर(11202) एक्सप्रेस-15 से 20 अगस्त तक निरस्त है।
नागपुर-शहडोल(11201)एक्सप्रेस-21 से 26 अगस्त तक निरस्त है।
शहडोल-नागपुर(11202) एक्सप्रेस-28 अगस्त से 6 सितंबर निरस्त है।
नागपुर-शहडोल(11201) एक्सप्रेस-27 अगस्त से 5 सितंबर तक निरस्त है।
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक