राउरकेला. दक्षिण पूर्व रेलवे आरपीएफ के डीआईजी सह सीएससी पीभीएस सांताराम ने बंडामुंडा आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किए. डीआईजी सांताराम समलेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से सुबह साढ़े पांच बजे राउरकेला रेलवे स्टेशन पंहुचे. इसके बाद सुबह दस बजे सड़क मार्ग से बंडामुंडा आरपीएफ पोस्ट पहुंचे. जहां उन्होंने वार्षिक निरीक्षण किए. इस दौरान डीआईजी ने पोस्ट के साफ सफाई के साथ साथ बंडामुंडा रेलवे स्टेशन, रेल यार्ड समेत बंडामुंडा समेत डुमेरता रेलवे कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा के कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल किया.
इस दौरान उन्होंने आरपीएफ पोस्ट में मौजूद आरपीएफ जवानों के रहने वाले बैरक का भी जायजा लिया. उन्होंने आरपीएफ जवानों को ड्यूटी पर मुस्तैद रहने के साथ ही पूरी निष्ठा के साथ यात्री सुरक्षा और रेल संपत्ति का सुरक्षा करने लिए निर्देश के साथ सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा है कि आरपीएफ यात्रियों, विशेषकर महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर विशेष चौकस है. यह आरपीएफ की सर्वोच्च प्राथमिकता सूची में है. मौके पर आरपीएफ पोस्ट में कार्यरत अधिकारी व जवान उपस्थित थे. निरीक्षण के बाद डीआईजी समलेश्वरी ट्रेन के माध्यम से पुनः दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्यालय गार्डेनरिच को रवाना हो गए.