नई दिल्ली. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से माफी मांग ली है. इसके बाद गडकरी ने उनके खिलाफ दायर मानहानि केस को वापस ले लिया है. दोनों ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में केस के वापस लेने के लिए संयुक्त आवेदन दिया था जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. यह मामला उस समय का था जब नितिन गडकरी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मानहानि मामले में नितिन गडकरी से माफी मांगी थी।
दिग्गी ने इस मामले में कहा SORRY
2012 में दिग्विजय सिंह ने नितिन गडकरी पर सांसद अजय संचेती के साथ बिजनस लिंक के आरोप लगाए थे. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया था कि संचेती को कोल ब्लॉक आवंटित कराने के लिए गडकरी ने 490 करोड़ रुपये लिए थे. इन आरोपों के बाद गडकरी ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था. उन्होंने कोर्ट को बताया था कि वह किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार के कोल ब्लॉक आवंटन के लिए जिम्मेदार नहीं हैं.