नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में हैं. इस बार उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकार से कांग्रेस के सत्ता में आने पर कश्मीर में धारा 370 की बहाली पर विचार करने की बात कही है. इसे भाजपा के आईटी सेल प्रमुख ने इस ऑडियो को सोशल मीडिया में शेयर किया है.

भाजपा के आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने क्लब हाउस चर्चा में पाकिस्तान पत्रकार के साथ चर्चा में दिग्विजय सिंह के बयान को ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें दिग्विजय कांग्रेस के केंद्र में काबिज होने पर कश्मीर में धारा 370 की बहाली पर विचार करने की बात कह रहे हैं. इस पर मालवीय ने लिखा है कि यही तो पाकिस्तान चाहता है…

इस ऑडियो के सोशल मीडिया में आने के बाद दिग्विजय सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि अमित मालवीय को ‘करने’ और ‘करेंगे’ के बीच का अंतर नहीं मालूम है.