मनीष मारू, आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना को हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के कांग्रेस के घोषणा पत्र से चुराया है. अगर बहनों की इतनी चिंता थी तो उन्होंने 20 साल से योजना क्यों लागू नहीं की.
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि जमीन पर काम करने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को झूठे प्रकरण में मदद करने के लिए कांग्रेस ने हर जिले में दो दो वाकिलों की सूची तैयार की है, जो अदालत में उनका केस लड़ेंगे. सुप्रीम कोर्ट तक लड़ने के लिए भी वकीलों की फौज कार्यकर्ताओं की निशुल्क मदद करेगी. कांग्रेस की सेक्टर और मंडलम कार्यकर्ताओं की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आश्वस्त किया.
कई मुद्दों पर भी की चर्चा
आगे दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह तो जनसंपर्क है। हम लोग कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. बात कर रहे हैं. हमारे जो संगठन का स्वरूप है- बूथ, सेक्टर, मंडल, ब्लॉक के नेताओं से चर्चा कर रहे हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को उत्साह देना और उनके साथ सामंजस्य बिठाना, संवाद करना उनके साथ समन्वय की स्थिति लाना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा चेहरा भी साफ कमलनाथ रहेंगे.
पुलवामा अटैक को लेकर उठाया सवाल
दिग्विजय सिंह ने पुलवामा अटैक को लेकर कहा कि मैं तो शुरू से ही कह रहा हूं कि यह पूरा सूचना तंत्र का फेलियर है इंटेलिजेंस का फेलियर है. इसकी जिम्मेदारी सरकार की है. कहा नहीं जा सकता कि पुलवामा का तो स्पष्ट है, उनके गवर्नर साहब स्पष्ट कह रहे हैं और उनको स्वयं मोदी जी ने और अजीत डोभाल जी ने चुप रहने को कहा था.
Read more- BJP नेत्री ने विधायक को फोन पर ‘फटकारा’: MLA की शिकायत पर FIR दर्ज, पुलिस ने नोटिस देकर किया तलब
मोहन भागवत पर साधा निशाना
वहीं मोहन भागवत के मदरसा जाने को लेकर किए गए सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि बात यह है कि संविधान में हर धर्म का पालन करने का अधिकार सबको है और हर व्यक्ति की जिसमें आस्था होती है वहां वो जाता है, हम लोग मदरसे में चले जाते थे या ईदगाह में चले जाते थे तो तुष्टिकरण का आरोप लगता था और मोहन भागवत जी जा रहे थे. इसके बारे में क्या कहना है भाजपा का ?
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक