![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अभी पांच महीने से ज्यादा का समय बचा है. चुनाव में कौन जीतेगा, कौन हारेगा ? यह मतदाताओं को तय करना है, लेकिन इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर रस्साकशी शुरू हो गई है. पीसीसी चीफ कमलनाथ समर्थक भले ही उन्हें भावी मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने अभी तक उनके नाम का एलान नहीं किया है. इसी बीच मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है.
पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सासंद दिग्विजय सिंह ने कहा कि जन भावना पीसीसी चीफ कमलनाथ के साथ है. 99 फीसदी कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. बहुमत मिला तो कमलनाथ मुख्यमंत्री होंगे. कल मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल को राहुल गांधी टाल गए थे. कल की बैठक के बाद पहली बार चेहरे पर दिग्विजय सिंह स्टेटमेंट दिया है.
MP: टिकट मिलने से पहले ही दावेदार ने खोला कार्यालय, दिग्विजय सिंह ने किया उद्घाटन
बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार को मध्य प्रदेश के दिग्गज नेताओं के साथ शीर्ष नेतृत्व की बैठक हुई थी. पूर्व सांसद राहुल गांधी ने बैठक के बाद कहा कि हमारी लंबी चर्चा चली. हमारा आंतरिक आंकलन है कि हमें मध्य प्रदेश में 150 सीटें मिलने वाली हैं. राहुल गांधी ने आगे कहा कि जो कर्नाटक में किया, उसे रिपीट करेंगे. इसके साथ ही राहुल गांधी से पूछा गया था कि क्या मध्य प्रदेश में सीएम का चेहरा कमलनाथ होंगे ? इस सवाल को उन्होंने टाल दिया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/01/Digvijay-Kamal-Nath-1024x576.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक