कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। ग्वालियर देहात के चीनोर स्थित भदेश्वर गांव में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए नजर आए. बीते दिनों भदेश्वर गांव के आसपास हुए अग्निकांड में 1500 बीघा से अधिक खड़ी फसल जलकर खाक हो गई थी. जिसका मौका मुआयना करने के साथ किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग करने के लिए दोनों पहुंचे हुए थे. इस दौरान ADM एच भी शर्मा को उंगली दिखाते हुए दिग्गीराजा ने कहा कि किसानों को मुआवजा नहीं मिलने पर पूरी कॉंग्रेस पार्टी आपको यही पर आकर घेरेगी.
दिग्गी राजा के इस तेवर के साथ ही पीसीसी चीफ कमलनाथ भी मौके पर मौजूद अधिकारियों को तल्ख लहजे में मंच के नीचे बुलाते हुए नजर आए. भदेश्वर गांव के किसानों द्वारा बीते कई सालों से मांग की जा रही है कि थाने पर फायर बिग्रेड की व्यवस्था की जाए. यही कारण है कि किसानों का गुस्सा इस बात पर फूटा है. किसानों का कहना है कि यदि फायर बिग्रेड की व्यवस्था मौके पर मौजूद होती तो शायद इतने नुकसान को होने से रोका जा सकता था.
कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पीड़ित किसानों से मुलाकात कर समय पर मुआवजा दिलाने का उन्हें भरोसा दे चुके हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि सभी किसानों को समय पर सर्वे के साथ मुआवजा उपलब्ध कराया जाए.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें