कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर आए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जेल में बंद NSUI नेता शिवराज यादव से मिलने पहुंचे. दिग्विजय सिंह की ग्वालियर सेंट्रल जेल में VIP मुलाकात हुई. हत्या के प्रयास के आरोप में जेल में बंद NSUI के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव से दिग्विजय की मुलाकात सवालों के घेरे आ गई है. VIP मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है.

क्या MP में पत्रकार सुरक्षित नहीं ? सीधी के बाद इस जिले में पत्रकारों पर जानलेवा हमला, शराब माफिया ने जर्नलिस्ट को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, फिर थाने के सामने छोड़ गए, कैमरे में सब कुछ कैद

दरअसल जेल अधीक्षक के चेम्बर में दिग्विजय की NSUI नेता शिवराज यादव से VIP मुलाकात हुई है. दिग्विजय के साथ ही कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष, ग्वालियर जिला अध्यक्ष, विधायक सहित कई नेता भी दिग्विजय के साथ शिवराज से मिले है. NSUI जिलाध्यक्ष शिवराज यादव बीते ढाई महीने से हत्या के प्रयास में ग्वालियर सेंट्रल जेल में बंद है.

खरगोन दंगाः एसपी को लगी गोली, अबतक 77 दंगाई गिरफ्तार, दंगाइयों पर चलेगा शिवराज का बुलडोजर, नुकसान की वसूली भी की जाएगी

बीजेपी नेता हितेश वाजपेयी ने ट्वीट कर लिखा है कि ग्वालियर में ये कैसी मुलाकात ? पूर्व मुख्यमंत्री @digvijaya_28 की  जेल में VIP मुलाकात! “हत्या के प्रयास” के आरोपी से दिग्गी राजा की मुलाकात क्यों! जेल में बंद NSUI के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव से क्यों की मुलाकात? जेल अधीक्षक के चेम्बर में VIP मुलाकात जेल मैनुअल का उल्लंघन तो नहीं?

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, विधायक सहित कई नेताओं की हुई मुलाकात किस परमीशन से हुई? सब इंस्पेक्टर को जलाने के आरोप में बंद है ये NSUI नेता! इस “अपराधी-नेता” VIP मुलाकात की जांच हो @DGP_MP साहब!

बता दें कि कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान सब इंस्पेक्टर दीपक यादव झुलस गए थे. दीपक की रिपोर्ट पर शिवराज सहित 19 लोगों पर जान से मारने की कोशिश का केस दर्ज किया था. इसी मामले में NSUI नेता शिवराज यादव जेल में बंद है. वही इस मामले पर अब सियासत भी शुरू हो गई है. भाजपा की ओर से हितेश वाजपेयी ने इस मामले की DGP से जांच की मांग की है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus