इंद्रपाल सिंह, इटारसी/ होशंगाबाद। होशंगाबाद के इटारसी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में काम नहीं व्यापार हुआ है.
इसे भी पढ़ें ः MP कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटे में मिले 110 नए संक्रमित, 30 की हुई मौत, देखिए जिलेवार आंकड़े
दरअस पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इटारसी के रेस्ट हाउस में मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज के साथ-साथ उनके मंत्री भी इस भ्रष्टाचार में लिप्त है. वहीं मुख्यमंत्री का परिवार रेत के अवैध कारोबार में लिप्त है और उत्खनन में लगा हुआ है. राम मंदिर की जमीन घोटाले को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि जमीन के दाम रातों रात 9 गुना बढ़ जाते हैं. राम मंदिर निर्माण में किसी भी राजनैतिक संगठनों को शामिल नहीं किया जाये बल्कि हिन्दू धर्म के धर्मगुरुओं को इसकी कमान सौंपी जाए.
इसे भी पढ़ें ः यूथ कांग्रेस और पुलिस के बीच झड़प, हंगामे को रोकने पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल
डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विषय में दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिन बड़े -बड़े कॉर्पोरेट की आमदनी दोगनी हो गई है. उनसे टेक्स क्यों नहीं वसूला जा रहा है. आप देखेंगे कॉपरेट टैक्स में कमी आ रही है और पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने ठीक कहा था कि यह सरकार शूटबूट की सरकार है. आम लोगों की नहीं है. बता दें कि वे इटारसी के सराफा बाजार स्थित गांधीवादी नेता स्व. समीरमल गोठी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें ः IAS लोकेश जांगिड़ के समर्थन में कांग्रेस करेगी आंदोलन, कहा- एक ईमानदार आईएएस को दबाया जा रहा है
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक