सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी मुखर हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने आतंकी परस्त वाले बयान को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। बीजेपी ने दिग्विजय के आतंकी ओसामा बिन लादेन को ‘ओसामा जी’ बोलने वाला वीडियो शेयर किया है। जिसमें लिखा कि ‘ओसामा को जी कहकर संबोधित करने वाले मिस्टर बंटादार बताएं कि आतंकियों से इतना प्रेम क्यों है ?’

वीडी शर्मा ने दिग्विजय को कहा था आतंकवादियों का हितैषी

दरअसल, बीते शनिवार को भोपाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें उन्होंने दिग्विजय सिंह को आतंकवादियों का हितैषी बताया था। मुसलमानों के आरक्षण पर वीडी शर्मा ने कहा था कि दिग्विजय सिंह एक विशेष वर्ग का दर्द समझते हैं। आम आदमी के दर्द की चिंता नहीं है। मोदी के राज में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया। क्या उनके बयान पर कोई कांग्रेसी बोलेगा ? ऐसा बयान देकर उन्होंने अनुसूचित जाति-जनजाति भाई बहनों का अपमान किया है। VD ने कहा था कि आतंकवादियों के नाम के लिए जी का संबोधन और आतंकवादी मुसलमान से गले मिलने वाले दिग्विजय सिंह सिर्फ एक वर्ग के हितेषी हैं।

ये भी पढ़ें: दिग्विजय ने वीडी शर्मा को बताया नपुंसक, एमपी में खड़ा हुआ सियासी तूफान, बीजेपी ने किया पलटवार, कहा- उम्र ज्यादा हो गई है

दिग्विजय ने कही थी ये बात

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान पर दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया था। उन्होंने आतंकी परस्त बताने वाले बयान पर चैलेंज करते हुए वीडी शर्मा का नपुंसक बताया था। शनिवार को ही भोपाल में माकपा कार्यालय में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिग्गी ने कहा था कि अगर वीडी शर्मा को लगता है कि मैं आतंकवादी संगठनों का समर्थक हूं, तो ‘मुझे उनकी नपुंसकता पर अफसोस होता है।’ उनके इस बयान से प्रदेश में सियासी तूफान खड़ा हो गया। भारतीय जनता पार्टी लगातार दिग्विजय सिंह पर हमलावर है।

ये भी पढ़ें: ‘मेरी मर्दानगी को चेक करना’, जीतू पटवारी ने दिग्विजय के बयान का किया समर्थन, कहा- वीडी शर्मा को ऐसी भाषा नहीं बोलना चाहिए

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m