कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) मानहानि मामले में MP MLA कोर्ट में सुनवाई होगी। जहां दिग्गी बतौर मुल्जिम जिला कोर्ट में पेश होंगे। वहीं उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी आदत है झूठे मामलों में फंसने की। भाजपा मेरे बयान को टेम्पर करके उसे गलत तरीके से पेश करते है।

दरअसल भिंड में 2019 में दिग्विजय सिंह ने भाजपा, आरएसएस और बजरंग दल पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के गंभीर आरोप लगाए थे। आरोप के बाद एडवोकेट व भाजपा नेता अवधेश सिंह भदौरिया ने ग्वालियर जिला न्यायालय की विशेष अदालत में मानहानि के लिए परिवाद दायर किया था। जिस पर कोर्ट ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया है।

भोपाल पहुंचे प्रधानमंत्री: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया स्वागत, कार्यकर्ता महाकुंभ सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी

इससे पहले मानहानि मामले में हुई सुनवाई में दिग्विजय सिंह हाजिर नहीं हो सके थे। उन्होंने व्यस्तता का हवाला देते हुए कोर्ट में आवेदन दिया, जिसके बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 25 सितंबर को तय की थी। जिसमें आज पूर्व मुख्यमंत्री बतौर मुल्जिम जिला कोर्ट में पेश होंगे। जहां वे अपना बयान दर्ज करेंगे।

इसे लेकर दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मुझे झूठे मामलों में फंसने की आदत है। मेरे बयान को टेम्पर करके उसे गलत तरीके से पेश करने की उनकी आदत है। अनेक जगह पर मेरे खिलाफ झूठे प्रकरण बना रहे हैं। जबकि आज तक किसी मानहानि के मामले में मुझे सजा नहीं मिली है ना ही मुझे दोषी पाया गया है।

जबलपुर में डेंगू का कहर: 2 लोगों की मौत, एक महीने में दो दर्जन से अधिक मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने दिए ये निर्देश

पीएम मोदी के MP आगमन पर बोले दिग्गी

दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है। प्रधानमंत्री को लगता हैं कि सरकार और उनके मंत्रियों के 18 साल के जो पाप हैं वो उन्हें धो लेंगे। बीजेपी को हराने जनता मन बना चुकी है। इस बात के संकेत भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को भी मिलने लगे हैं।

भाजपा से कांग्रेस में आ रहे नेता- पूर्व CM

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा के कई बड़े नेता कांग्रेस में फिर से घुसने की कोशिश कर रहे हैं। वह अपने आप में बीजेपी की हार देखते हुए आज परेशान है। इसलिए वे कांग्रेस में आ रहे है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus