निवाड़ी, धर्मेंद्र यादव। कांग्रेस के दिवंगत नेता पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर एवं कांग्रेस के जिला महामंत्री रहे एडवोकेट राजेन्द्र शेखर की श्रद्धांजलि सभा में निवाड़ी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजिय सिंह ने एक बार फिर कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमले किए हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जम्हूरियत, इंसानियत और कश्मीरियत को लेकर जो निर्णय मोदी जी ने कश्मीर के मामले में लिया है, उसमें किसी से नहीं पूछा, और जो उन्होंने कल बैठक बुलाई, यही बैठक अगर कश्मीर में निर्णय लेने के पहले बुला लिए होते तो ये समस्या पैदा नहीं होती.
इसे भी पढ़ें ः किसानों के यूपी मिशन से केंद्र सरकार की बढ़ी चिंता, तोमर बोले- किसानों से बातचीत के लिए सरकार तैयार
राज्यसभा सांसद ने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि यह निर्णय लेने के बाद आतंकवाद समाप्त हो जाएगा. लेकिन आतंकवाद समाप्त नहीं हुआ, कश्मीर में लोगों का बहुत इन्वेस्टमेंट आ जाएगा, लेकिन कोई इन्वेस्टमेंट नहीं आया. कश्मीरी पंडितों की घर वापसी हो जाएगी, वो नहीं हुआ. तो आखिर ये निर्णय आपने क्या सोच समझ कर लिया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी हमेशा बिना सोचे फैसले लेते हैं. इसके लिए उन्होंने नोटबंदी और लॉकडाउन का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि हर जगह पर लॉकडाउन लगाने से पहले लोगों के समय दिया गया, लेकिन मोदी ने अचानक ही लॉकडाउन की घोषणा कर दी.
इसे भी पढ़ें ः SBI Bank Scam: बैंक मैनेजर ने ही अपने ग्राहकों लगाया चूना, 11.84 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा कर शेयर मार्केट में लगाया
वही उन्होंने महबूबा मुफ्ती के पाकिस्तान से बातचीत के सवाल के जवाब में कहा कि तालिबान के साथ गुप्त चर्चा हुई है. अब ये प्रमाणित है, लेकिन केन्द्र सरकार की मोदी सरकार की तरफ से आज तक नहीं बताया गया कि तालिबान लोगों से दोहा में चर्चाएं हुई कि नहीं हुई. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अधिकारियों की तालिबान के साथ कतर में एक बैठक हुई है. इसका खुलासा कतर के एंबेसडर ने किया है. मोदी सरकार को सार्वजनिक करना चाहिए कि आतंकवादियों से क्या बातचीत हुई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय को तालिबानी दिमाग बताया था. इस पर पलटवार करते हुए दिग्गी ने कहा कि मोदी ही तालिबान से संपर्क स्थापित करते हैं, कांग्रेस ने कभी ऐसा नहीं किया. शिवराज बताएं कि मोदी जी की मानसिकता तालिबानी है या नहीं. राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह ने कहा कि उन्होंने मुंबई हमले के आतंकवादियों को जब तक भारत को नहीं सौंपा गया तब तक पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें ः हौसले को सलाम: 12 साल की बच्ची ने दी कोरोना को मात, एक फेफड़े और एक हाथ के सहारे जी रही जिंदगी
दिग्विजय ने महंगाई और बुंदेलखंड से पलायन जैसे मुद्दों की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड पैकेज राहुल गांधी ने दिया था, शिवराज ने इसका दुरूपयोग किया. इस वजह से यह हालात बने. राहुल गांधी के बुंदेलखंड नहीं आने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राहुल जरूर आएंगे. अभी बीमार थे, इसलिए नहीं आए हैं.
इसे भी पढ़ें ः इंडिया स्मार्ट सिटी कांटेस्ट 2020 में MP ने लहराया परचम, 20 में से 11 अवार्ड पाकर देश में दूसरे स्थान पर
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक