रायपुर। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कल रात एक दिवसीय प्रवास पर अचानक रायपुर पहुँचते, फिर रायपुर एयरपोर्ट से वे सीधे मुख्यमंत्री निवास जाते हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से एकांत में एक घण्टे से अधिक समय तक चर्चा करते हैं. बघेल से मिलने के बाद वे मुख्यमंत्री निवास निकलकर से विधानसभा अध्यक्ष के बंगले पहुँचते हैं. यहाँ वे डॉ. चरणदास महंत से भी एक घण्टे तक चर्चा करते हैं.

स्पीकर हाउस से निकलने के बाद दिग्विजय सिंह सीधे मंत्री टीएस सिंहदेव के पास जाते हैं. सिंहदेव से भी करीब एक घण्टे तक गुफ़्तुगू करते हैं. उनके साथ डिनर करते हैं. दिग्विजय सिंह की प्रदेश के तीनों ही नेताओं के इस तरह मुलाकात के मायने का कोई वजह तो सामने नहीं आया, लेकिन सियासी गलियारों में इसकी चर्चा खूब है. इन मुलाकातों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान में जिस तरह के हालात बने हैं उससे भी जोड़कर देख रहे हैं.