शब्बीर अहमद, भोपाल। खंडवा लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस के सशक्त उम्मीदवार माने जा रहे पूर्व मंत्री अरुण यादव के दावेदारी छोड़ने पर जमकर सियासत हो रही है. इसी बीच अरुण यादव के चुनाव नहीं लड़ने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अरुण यादव चुनाव लड़ना चाहते हैं तो वो सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं. लेकिन उन्होंने खुद चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया.
इसे भी पढ़ेः केंद्रीय मंत्री सिंधिया के पैरों को पकड़ अचानक बैठ गया बुजुर्ग, दंग रह गए ‘महाराज’, जानिए पूरा मामला
अरुण यादव को शुभकामनाएं देने वाले बयान पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनको शुभकामनाएं चुनाव लड़ने को लेकर नहीं, उनके काम को लेकर दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास खंडवा लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी नहीं है, इसलिए वीडी शर्मा अरुण यादव की बात कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेः BREAKING: महिला एचआर मैनेजर ने लगाई फांसी, कंपनी के स्टाफ पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि खंडवा लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस के सशक्त उम्मीदवार माने जा रहे पूर्व मंत्री अरुण यादव ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. इस बारे में उन्होंने पार्टी आलाकमान को पत्र भी लिखा है. पत्र में उन्होंने अपने चुनाव न लड़ने के कारणों का स्पष्टीकरण भी दिया है इसमें लिखा है कि वह पारिवारिक कारणों से चुनाव का हिस्सा नहीं बन पा रहे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक