सुशील खरे, रतलाम। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने अपनी के पार्टी नेताओं को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि जो नेता पोलिंग बूथ नहीं जिता पाए, वह आज कांग्रेस के बड़े पदों पर बैठे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान सड़क और बिजली की खराब स्थिति को भी स्वीकारा।
मध्यप्रदेश में 1993 से लेकर 2003 तक की कांग्रेस की 10 साल की सरकार को भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने मिस्टर बंटाधार कहकर सत्ता से हटाया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर भाजपा आरोप लगाती थी कि दिग्विजय के शासनकाल में ना सड़क थी ना बिजली…रतलाम में चुनावी सभा के दौरान दिग्विजय सिंह ने इस बात को स्वीकार किया है।
‘हम 3 रुपये लीटर घासलेट देते थे’
दरअसल, रतलाम लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमारे शासनकाल में न शहर में बिजली रहती थी, न गांव में बिजली रहती थी। उन्होंने यह भी बताया कि हम 3 रुपये लीटर घासलेट देते थे।
अपनी ही पार्टी के नेताओं पर बोला हमला
इसके अलावा शहर में आयोजित कांग्रेस सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस के नेता पोलिंग बूथ नहीं जिता पाए, वह आज कांग्रेस के बड़े पदों पर बैठे हैं। रतलाम शहर से हमेशा कांग्रेस गड्ढे में जाती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H