राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रदेश में खाद की किल्लत पर राजनीति तेज हो गई है। खाद को लेकर किसानों के बीच हो रहे मारमारी को कांग्रेस उपचुनाव में इसे हथियार के रुप से इस्तेमाल कर सकती है। इसलिए कांग्रेस के सभी नेता खाद को लेकर शिवराज सरकार के घेरने में लगे हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने खाद की किल्लत को लेकर शिवराज सरकार पर करारा निशाना साधा है।
मध्यप्रदेश में खाद की कालाबाज़ारी हो रही है और मामू की सरकार कालाबाज़ारीयों से हाथ मिला कर किसानों को लूट रही है। किसान मजबूरी में क्या करे? #किसान_विरोधी_भाजपा https://t.co/zzSaP10ELt
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 13, 2021
पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- जब जब भाजपा आती है किसानों को खाद की क़िल्लत क्यों होती है ?
क्योंकि अपने चहेतों को और निजी व्यापारियों को आवश्यकता से अधिक खाद आबंटित कर देते हैं जो खुले आम मामू गैंग (Mamu Gang) के संरक्षण में कालाबाज़ारी (black marketing) करते हैं।
#किसानविरोधीभाजपा
वहीं दिग्विजय सिंह के बेटे और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधा है। जयवर्धन सिंह ने ट्वीट कर निशाना साधते हुए लिखा कि- मप्र विशेषकर चंबल संभाग में खाद की भारी कमी है, खाद की आपूर्ति सरकार की जिम्मेदारी होती है पर हमारे मप्र के कृषि मंत्री जी को कैट वॉक करने से फुर्सत मिले तो खाद का इंतज़ाम हो।
खाद हो, बिजली हो या बात रोज़गार की हो, मप्र भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।