राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजिय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. दिग्विजय सिंह ने कोरोना से मौत के मामले में प्रदेश के सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स के परिजनों को 50-50 लाख की मांग की है.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखते हुए कहा कि आपके द्वारा कोविड महामारी के दौरान प्रदेश के पुलिसकर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए सेवावधि में मृत्यु हो जाने पर उन्हें कोरोना वारियर्स मानते हुए 50 लाख रुपए अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की गई थी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड- 19 महामारी के प्रथम एवं द्वितीय लहर में कुल 152 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई, लेकिन अब तक 7 कर्मचारियों के परिजनों को ही 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी गई है.

इसे भी पढ़ें ः कैबिनेट की बैठकों पर कांग्रेस का निशाना, पूर्व मंत्री ने कहा- शिवराज सिंह असहाय CM बन गए हैं

दिग्विजय सिंह ने कहा अब तक प्रदेश भर में 12 हजार पुलिसकर्मी अबतक कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. जिसमें से 152 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि मौतों का आंकड़ा बढ़ते देख सरकार नियम बदलते हुए मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि दिए जाने में असमर्थता दिखा रही है, सरकार का परिजनों के साथ ऐसा व्यवहार खेदजनक है. सरकार ऐसे मृतकों के परिजनोंको प्रदेश सरकार की घोषणा अनुरुप 50 लाख रुपए एवं एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें ः मिड-डे मील पर ‘नाथ’ ने ‘शिव’ को घेरा, कहा- सरकार बच्चों के रोज के भोजन को भी आपदा में कोई उत्‍सव मनाकर ही देगी

इसे भी पढ़ें ः ट्रेन में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, तीन राज्यों की पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार