राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर सियासी उथल-पुथल मच गया है. शिवराज कैबिनेट की बैठकों पर कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने जमकर निशाना साधा है. जीतू पटवारी ने कहा एमपी में संवैधानिक संकट दिख रहा है. इसको लेकर कांग्रेस चिंता जाहिर कर रही है. बीजेपी के क्षेत्रीय क्षत्रप आज मुख्यमंत्री को चुनौती दे रहे हैं.

मंत्रिमंडल पर नहीं है शिवराज की पकड़
जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की मंत्रिमंडल पर पकड़ मुख्यमंत्री की तरह नहीं बची है. शिवराज सिंह एक असहाय मुख्यमंत्री बन गए हैं. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को उनके साथी मंत्री उन्हें योग्य नहीं मानते नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमामर को बर्खाश्त करना चाहिए था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. कांग्रेस की मांग है कि मंत्री इंदर सिंह परमार को बर्खास्त करें.

इसे भी पढ़ें ः दुर्लभ बीमारी से जिंदगी की जंग लड़ रही मासूम आर्या, जिंदगी बचाने चाहिए 16 करोड़ का इंजेक्शन

प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ये भी कहा कि सरकार और सरकार के मंत्री जो-जो घोषणाएं कर रहे हैं, उन-उन पर अमल नहीं हो रहा. सीएम शिवराज सिंह ने पहले कहा कि माफियाओं को गाड़ दूंगा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर हो गई है. क्या इसलिए सरकार बनाई गई थी. पटवारी ने मंत्री उषा ठाकुर के उस बयान पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने आदिवासियों को कहा था कि इतनी विचित्र जगह क्यों रहते हो.

इसे भी पढ़ें ः नर्सों की हड़ताल पर हाईकोर्ट में सुनवाई, सरकार से मांगा जवाब

पब्लिसिटी की भूखी सरकार
वहीं जीत पटवारी ने शिवराज सरकार द्वारा 1 करोड़ 35 लाख परिवार को 5 महीने का फ्री राशन देने पर भी निशाना साधा है. पटवारी ने सरकार की इस योजना पर कहा कि सरकार को पब्लिसिटी की भूख है. कांग्रेस यही कहती है कि सरकार को सदबुद्धि दे. दरअसल प्रदेश में 1 करोड़ 35 लाख घरों में 4 करोड़ 46 लाख लोगों को 5 महीने का सरकार बैग में भरकर मुफ्त राशन दे जा रही है. जिसमें पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान की फोटो छपी रही रहेगी.

इसे भी पढ़ें ः फ्री राशन, फोटो और बैग से भरेंगे कोरोना के ज़ख्म! ये है शिवराज का प्लान