कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में नर्सों के हड़ताल के खिलाफ हाईकोर्ट में लगी याचिका पर आज सुनवाई हुई। उच्च न्यायालय ने मामले में नर्स एसोसिएशन को पार्टी बनाने का आदेश दिया है वहीं सरकार से इस मामले में जवाब मांगा है।

मध्य प्रदेश में नर्सें अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। नर्सों के हड़ताल के खिलाफ नागरिक उपभोक्ता मंच ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। याचिका में हड़ताल को गलत बताया गया है। मामले में अगली सुनवाई 5 जुलाई को होगी।

इसे भी पढ़ें ः IPS के भतीजे की तेज रफ्तार एसयूवी ने SI को मारी टक्कर, 200 मीटर तक घसीटा, हुई मौत, अफसर के दबाव में लौटी पुलिस

आपको बता दें प्रदेश के सभी 6 मेडिकल कॉलेज की नर्सें अपनी 12 सूत्रीय मांग को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई हैं। नर्सें पिछले 15 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रही थीं। नर्सों के हड़ताल में जाने से स्वास्थ्य सेवाओं में इसका असर पड़ा है।

इसे भी पढ़ें ः फ्री राशन, फोटो और बैग से भरेंगे कोरोना के ज़ख्म! ये है शिवराज का प्लान