कुमार इंदर, जबलपुर: कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ की बीजेपी में जाने की बात सिर्फ मीडिया की ब्रेकिंग न्यूज है।कमलनाथ ने अपने करियर की शुरुआत ही गांधी परिवार के साथ की थी। कमलनाथ कांग्रेस पार्टी के साथ मजबूती से खड़े होने वाले नेता है। गांधी परिवार से कमलनाथ का बेहद अटूट रिश्ता है।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि जनसंघ पार्टी इंदिरा गांधी को जेल में डालने वाली थी, उस वक्त भी कमलनाथ पार्टी के साथ थे मजबूती से खड़े थे। दिग्विजय सिंह ने बताया कि बीती रात करीब 10 बजे उनकी कमलनाथ के साथ बातचीत भी हुई थी। यह खबरे सिर्फ मीडिया में सनसनी फैलाने के लिए बनाई जा रही है।

बड़ी खबरः छिंदवाड़ा दौरा निरस्त कर कमलनाथ होंगे दिल्ली रवाना, BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस में सियासी हलचल तेज, ले सकते हैं बड़ा फैसला

सियासी गलियारों में हलचल तेज

दरअसल, छिंदवाड़ा दौरा बीच में निरस्त कर पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ के दिल्ली रवाना होने को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। छिंदवाड़ा के 5 दिनों का दौरा चौथे दिन निरस्त करके आज दिल्ली रवाना होंगे। आज दोपहर में भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकले

कमलनाथ आज बड़ा सियासी फैसला ले सकते हैं। बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच कमलनाथ का दिल्ली दौरा होने से प्रदेश कांग्रेस में हलचल मच गई है। बताया जाता है कि कल देर रात कमलनाथ ने समर्थकों के साथ बैठक की है। उनके बीजेपी में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H