शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीटों में शामिल राजगढ़ लोकसभा सीट के परिणामों को लेकर हर कोई उत्सुक था। प्रदेश के साथ पूरे देश की नजरें इस चर्चित सीट पर थी। लेकिन जो परिणाम सामने आए , उसमें राजा दिग्विजय सिंह अपना ही गढ़ बचाने में नाकाम रहे। 

BIG BREAKING: शिवराज सिंह बनेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेपी नड्डा दे सकते हैं इस्तीफा

राजगढ़ से लगातार तीसरी बार सांसद रोडमल नागर चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं। उन्होंने 1 लाख 46 हजार 89 मतों के अंतर से कांग्रेस के दिग्विजय सिंह को हराया। रोडमल नागर को जहां 756139 वोट मिले, वहीं दिग्विजय सिंह 610602 वोट ही प्राप्त कर सके। ना केवल राजगढ़ बल्कि पूरे मध्य प्रदेश का कांग्रेस से सफाया हो गया। बीजेपी ने यहां 29 सीटों पर क्लीन स्वीप किया। 

‘शिवराज सिंह को प्रधानमंत्री बनाने की मांग’: सपा नेता का बड़ा बयान, गुजरात के रंगा-बिल्ला की जोड़ी को हटा देना चाहिए

इधर रिजल्ट आने के दो दिन बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर शिवमंगल सिंह सुमन की एक कविता पोस्ट की है। जो चर्चा का विषय है। दिग्गी राजा ने कविता पोस्ट कर जनता को एक संदेश देने की कोशिश की है।       

यह हार एक विराम है
जीवन महासंग्राम है
तिल-तिल मिटूँगा पर दया की भीख मैं लूंगा नहीं।
वरदान माँगूँगा नहीं।।

स्‍मृति सुखद प्रहरों के लिए
अपने खंडहरों के लिए
यह जान लो मैं विश्व की संपत्ति चाहूँगा नहीं।
वरदान माँगूँगा नहीं।।

क्‍या हार में क्‍या जीत में
किंचित नहीं भयभीत मैं
संधर्ष पथ पर जो मिले यह भी सही वह भी सही।
वरदान माँगूँगा नहीं।।

लघुता न अब मेरी छुओ
तुम हो महान बने रहो
अपने हृदय की वेदना मैं व्‍यर्थ त्‍यागूँगा नहीं।
वरदान माँगूँगा नहीं।।

चाहे हृदय को ताप दो
चाहे मुझे अभिशाप दो
कुछ भी करो कर्तव्‍य पथ से किंतु भागूँगा नहीं।
वरदान माँगूँगा नहीं।।

– शिवमंगल सिंह ‘सुमन’



Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक