भोपाल. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए 6 सीटों पर वोटिंग होनी है, जिन पर आज शाम 6 बजे के बाद प्रचार थम जाएगा. एमपी में इस बार 4 चरणों में चुनाव होगा. लेकिन 29 सीटों में राजगढ़, गुना और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट सबसे ज्यादा चर्चा में है. राजगढ़ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह मैदान में हैं. उन्होंने कल यानी 16 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया है. लेकिन क्या आपको पता है दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी अमृता राय के पास कितनी संपत्ति (Digvijay Singh’s property) है..?

कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के हलफनामे के अनुसार उनकी कुल चल संपत्ति 12.43 करोड़ और अचल संपत्ति 37.80 करोड़ है. दिग्विजय सिंह के नाम तकरीबन 8.33 करोड़, पत्नी अमृता राय के पास 9.57 करोड़ की संपत्ति है. लेकिन दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी के पास कोई चार पहिया वाहन नहीं है. उन्होंने अपनी संपत्ति राजा बलभद्र, राजा दिग्विजय, दिग्विजय सिंह और पत्नी अमृता राय के रूप में अलग-अलग दर्शाई है.

हलफनामे के अनुसार, दिग्विजय सिंह के पास नगदी के रूप में सिर्फ 647228 रुपए, जबकि पत्नी अमृता राय के पास हाथ में नगदी 52500 रुपए है. अगर दिग्विजय सिंह के जमा राशि की बात करें तो उनके चार अलग-अलग खातों में 13 लाख रुपए जमा हैं. उन्होंने कई कंपनियों के शेयर में निवेश किया है. प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड, दिल्ली, स्टील टयूब्स ऑफ इंडिया लिमिटेड, देवास, एसकेजी सॉलवेक्स लिमिटेड और म्यूचुअल फंड में 10 लाख 60 हजार का निवेश किया. बीमा पॉलिसियों में 21 लाख का निवेश किया गया है. दिग्विजय सिंह को ऋण/अग्रिम से 3.31 करोड़ की रकम प्राप्त हुई है.

दिग्विजय के पास 9 लाख 41 हजार की ज्वेलरी

दिग्विजय सिंह के पास 9 लाख 41 हजार रुपए की ज्वेलरी है, इसमें 100 ग्राम सोने की ज्वेलरी, 2000 ग्राम चांदी के आभूषण शामिल हैं. दिग्विजय सिंह ने अपनी कुल चल संपत्ति 3 करोड़ 92 लाख रुपए दर्शाई है. जबकि पत्नी अमृता राय की चल संपत्ति 3.12 करोड़ है. अमृता ने अपनी कुल चल संपत्ति 3.12 करोड़ रुपए दर्शाई है.

पत्नी के खातें में 15 लाख नगद

अमृता राय के अलग-अलग खातों में 15 लाख रुपए नगद, शेयरों में निवेश की राशि 12.83 लाख रुपए, बीमा पॉलिसी 4.57 लाख रुपए की है. इसके अलावा 6 फर्म और प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से उन्हें आय प्राप्त हुई है. उनके पास 425 ग्राम की सोने की ज्वैलरी है. जिसकी कीमत करीब 29 लाख रुपए है. यह ज्वेलरी 20 साल पुरानी बताई गई है, जो उन्हें उनके मित्रों से उपहार में प्राप्त हुई. इसके अलावा जेम्स, डायमंड जड़ित ज्वेलरी, जिसकी कीमत 31 लाख रुपए बताई गई है. इस तरह उनके पास 60.59 लाख रुपए की ज्वेलरी है.

2 करोड़ 14 लाख चल संपत्ति

राजा दिग्विजय सिंह के पास 2 करोड़ 14 लाख रुपए की चल संपत्ति दिखाई गई है. अचल संपत्ति के रूप में 5 करोड़ 87 लाख का भवन, भूमि बताई गई है. दिग्विजय सिंह ने अपने नामांकन पत्र में राजा दिग्विजय सिंह अविभाजित परिवार के स्वमित्व की कुल अचल संपत्ति की कीमत 18 करोड़ 44 लाख रुपए बताई है.

राजा दिग्विजय की संपत्ति

नामांकन के मुताबिक, राघौगढ़ बड़ा बाग में 23 एकड़, कुदैया में 108 एकड़, ग्राम आमत्या में 0.980 एकड़, विजयपुर राघौगढ़ में 4.439 एकड़, मेरूखेड़ी में 9.270 एकड़ भूमि के अलावा राजस्थान के झालावाड़ में 63.056 एकड़ भूमि है. इसमें दिग्विजय सिंह ने स्वयं की हिस्सेदार का बाजार मूल्य 5.27 करोड़ रुपए बताया है.

भाई और बेटे ने नाम पूर्वजों की संपत्तियां

पूर्वजों से मिली निजी संपत्तियों में से दिग्विजय सिंह ने बेटे जयवर्द्धन सिंह को दी गई और भाई लक्ष्मण सिंह के संयुक्त परिवार के नाम राजगढ़ में 44 दुकान, सिनेमा भवन, मकान आदि की कुल कीमत 3 करोड़ 99 लाख रुपए है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H